- |
- |
सीमित ओवरों के क्रिकेट की बजाय इशांत ने टेस्ट पर फोकस करना चुना : कोहली
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 23, 2021 17:39
- Like

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर ईशांत शर्मा की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह चाहता तो कैरियर को लंबा करने के लिये सीमित ओवरों के क्रिकेट को चुन सकता था लेकिन उसने टेस्ट क्रिकेट चुना।
अहमदाबाद। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर ईशांत शर्मा की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह चाहता तो कैरियर को लंबा करने के लिये सीमित ओवरों के क्रिकेट को चुन सकता था लेकिन उसने टेस्ट क्रिकेट चुना। बत्तीस वर्ष के ईशांत इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे दिन रात के तीसरे टेस्ट में उतरेंगे तो कपिल देव के बाद सौ टेस्ट खेलने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन जायेंगे।
इसे भी पढ़ें: सारदा घोटाला: सीबीआई की याचिका पर सुनवाई न्यायालय ने दो हफ्ते टाली
कोहली ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ आधुनिक क्रिकेट में यह बड़ी उपलब्धि है। अपनी फिटनेस बनाये रखना और सौ टेस्ट खेलना किसी तेज गेंदबाज के लिये आसान नहीं है। वह सीमित ओवरों के क्रिकेट को चुन सकता था लेकिन उसे इसका श्रेय जाता है कि उसने नहीं चुना।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कई लोगों की प्रेरणा खत्म हो जाती है। उसके पास कौशल है और वह चाहता तो चार ओवर , दस ओवर का क्रिकेट और नियमित रूप से आईपीएल खेल सकता था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट के प्रति वह पूरी तरह से समर्पित हो गया।’’ ईशांत ने आखिरी वनडे 2016 में और आखिरी टी20 मैच 2013 में खेला था। पुरानी यादें ताजा करते हुए कोहली ने कहा ,‘‘ मैं बरसों से ईशांत को जानता हूं। उसने मेरे साथ ही प्रदेश क्रिकेट खेलना शुरू किया था।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में टीकाकरण अभियान की शुरुआत, भारत ने भेजी थी 500,000 खुराक
पहले सत्र से ही हम रूममेट थे और कई साल तक रणजी ट्रॉफी साथ खेले।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जब उसका भारतीय टीम में चयन हुआ, तब वह दोपहर में गहरी नींद सो रहा था। मुझे उसे बिस्तर से गिराकर बताना पड़ा कि उसका चयन हो गया है।उसे भरोसा ही नहीं हुआ। हमने कहां से साथ शुरूआत की थी और आज वह सौवां टेस्ट खेलने की दहलीज पर है। मैं उसके लिये बहुत खुश हूं।
कोरोना के कारण PCB इन दो दौरों के लिए 30 सदस्यीय टीम भेजने की बना रहा योजना
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 8, 2021 17:02
- Like

पीसीबी द. अफ्रीका, जिम्बाब्वे दौरों के लिये 30 सदस्यीय टीम भेजने की योजना बना रहा है।पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना, उसे तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं लेकिन जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम को दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने हैं।
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कोविड-19 महामारी के चलते सुरक्षा उपायों के तहत दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दोनों दौरों के लिये 30 खिलाड़ियों की टीम भेजने की योजना बना रहा है। बोर्ड में एक विश्वस्त सूत्र के अनुसार बोर्ड व्यावसायिक उड़ान के बजाय चार्टर्ड उड़ान से खिलाड़ियों और अधिकारियों को दक्षिण अफ्रीका भेजेगा क्योंकि वह पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सत्र के कोरोना वायरस के कारण स्थगित होने के बाद कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता।
इसे भी पढ़ें: दूसरी बार घुटने के ऑपरेशन से पहले निराश थे रोजर फेडरर!
उन्होंने कहा, ‘‘बोर्ड ने पिछले साल न्यूजीलैंड के लिये व्यावसायिक उड़ान के जरिये खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भेजने के अनुभव से सीख ली है क्योंकि तब आठ से 10 खिलाड़ी और स्टाफ को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिससे पूरी टीम को क्राइस्टचर्च में 14 दिन के लिये पृथकवास में रहना पड़ा था। ’’ पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना, उसे तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं लेकिन जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम को दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने हैं।
वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया, फैबियन एलेन चमके
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 8, 2021 14:54
- Like

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर टी20 श्रृंखला जीत ली है। जैसन होल्डर ने स्पिनर वानिंडुडु हसरंगा का 18वां ओवर खेला और इसमें फ्री हिट पर एक छक्का भी लगाया। अब वेस्टइंडीज को अंतिम दो ओवरों में 20 रन की जरूरत थी।
ओसबोर्न। फैबियन एलेन ने 19वें ओवर में तीन गगनदायी छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में तीन विकेट से जीत दिलायी। इससे कैरेबियाई टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। श्रीलंका के चार विकेट पर 131 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंकाई स्पिन आक्रमण के सामने लड़खड़ा गयी और 17 ओवर के बाद उसका स्कोर सात विकेट पर 105 रन था तथा उसे 18 गेंदों पर 27 रन की जरूरत थी। जैसन होल्डर ने स्पिनर वानिंडुडु हसरंगा का 18वां ओवर खेला और इसमें फ्री हिट पर एक छक्का भी लगाया। अब वेस्टइंडीज को अंतिम दो ओवरों में 20 रन की जरूरत थी।
इसे भी पढ़ें: ICC का बड़ा ऐलान, महिला टी20 विश्व कप में 10 की बजाय 12 टीमें लेंगी भाग
एलेन ने 19वें ओवर में अकिला धनंजय की पहली, तीसरी और आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 134 रन पर पहुंचाया। एलेन ने छह गेंदों पर 21 रन बनाने के अलावा चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट भी लिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज ने पहले मैच में चार विकेट से जबकि श्रीलंका ने दूसरे मैच में 43 रन जीत दर्ज की थी। श्रीलंका ने तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसका शीर्ष क्रम नहीं चल पाया और 10 ओवर के बाद उसका स्कोर चार विकेट पर 46 रन था। दिनेश चंदीमल (46 गेंदों पर नाबाद 54 रन) और एशेन बंडेरा (35 गेंदों पर नाबाद 44 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 63 गेंदों पर 85 रन की अटूट साझेदारी करके श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें: पिछले साल अगस्त से बायो-बबल में रह रहे खिलाड़ी, अश्विन बोले- ताजा हवा के बिना कमरे में रहना मुश्किल
वेस्टइंडीज ने अच्छी शुरुआत की। लेंडल सिमन्स (26) और इविन लुईस (21) ने पहले विकेट के लिये 38 रन जोड़े। इन दोनों को हसरंगा ने आउट किया। कप्तान कीरोन पोलार्ड चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गये। क्रिस गेल भी 20 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। निकोलस पूरण (18 गेंदों पर 23) ने उम्मीद जगायी लेकिन तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा (23 रन देकर दो) ने उनकी पारी लंबी नहीं खिंचने दी। लेग स्पिनर लक्षण संदाकन ने 17वें ओवर में रोवमैन पावेल (सात) और ड्वेन ब्रावो (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया। इसके बाद होल्डर (नाबाद 14) और एलेन ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। अब इन दोनों टीमों के बीच गुरुवार से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।
ICC का बड़ा ऐलान, महिला टी20 विश्व कप में 10 की बजाय 12 टीमें लेंगी भाग
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 8, 2021 13:10
- Like

महिलाओं की आईसीसी प्रतियोगिताओं में 2026 के बाद अधिक टीमें भाग लेंगी।टी20 विश्व कप में 2024 तक 10 टीमें ही खेलेंगी जबकि अगले दो वनडे विश्व कप में आठ टीमों को शामिल किया जाएगा।
दुबई।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिलाओं की प्रतियोगिताओं में 2026 से अधिक टीमें भाग लेंगी। क्रिकेट की संचालन संस्था ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रिकेट में विस्तार की अपनी योजना की घोषणा की। आईसीसी ने कहा कि 2026 से महिला टी20 विश्व कप में 10 की बजाय 12 टीमें भाग लेंगी। महिला वनडे विश्व कप में 2029 से आठ के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टी20 विश्व कप में 2024 तक 10 टीमें ही खेलेंगी जबकि अगले दो वनडे विश्व कप में आठ टीमों को शामिल किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: पिछले साल अगस्त से बायो-बबल में रह रहे खिलाड़ी, अश्विन बोले- ताजा हवा के बिना कमरे में रहना मुश्किल
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने बयान में कहा, ‘‘हम पिछले चार वर्षों से वैश्विक प्रसारण कवरेज और विपणन से लेकर प्रशंसकों को जोड़ने पर ध्यान देकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके परिणाम भी दिखने लग गये हैं और आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 को रिकार्ड एक अरब एक करोड़ वीडियो ‘व्यूज’ मिले। ’’ महिला क्रिकेट में यह सबसे अधिक देखी जाने वाली प्रतियोगिता थी। मेलबर्न में खेले गये फाइनल में रिकार्ड 86,174 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। महिला टी20 चैंपियन्स कप 2027 से शुरू होगा जिसमें छह टीमें भाग लेंगी।

