केन विलियमसन तीसरी बार बने पिता, पत्नी सारा ने बेटी को दिया जन्म

kane williamson
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 28 2024 2:46PM

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के घर एक बार फिर बच्चे की किलकारियां गूंजी हैं। दरअसल, केन की पत्नी सारा ने बेटी को जन्म दिया है जिसके बाद कीवी बल्लेबाज तीसरी बार पिता बने हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।

केन विलियमसन तीसरी बार बने पिता, पत्नी सारा ने बेटी को दिया जन्म

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के घर एक बार फिर बच्चे की किलकारियां गूंजी हैं। दरअसल, केन की पत्नी सारा ने बेटी को जन्म दिया है जिसके बाद कीवी बल्लेबाज तीसरी बार पिता बने हैं। इसकी पुष्टि खुद कीवी बल्लेबाज ने दी है। 

केन विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, और अब यहां तीसरा, इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है खूबसूरत बेटी। 

इससे पहले केन एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं, जिनका जन्म 2020 और 2022 में हुआ। ऐसे में उनका अब पांच लोगों का परिवार हो गया है। फिलहाल, केन अभी क्रिकेट से दूर अपनी पत्नी और बच्ची के पास हैं। 

केन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से अलग हुए थे। हालांकि, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम के साथ ही थे और वह फॉर्म में भी थे। साउथ अफ्रीका पर उन्होंने ऐतिहासिक पहली टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। 

उस सीरीज के दौरान, केन ने अपनी असाधारण बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए तीन शतक बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका 30वां, 31वां और 32वां शतक था। इस उपलब्धि के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए और वो इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़