Hardik Pandya के खिलाफ हूटिंग देखकर केविन पीटरसन ने कसा तंज, जानें क्या कहा?

Kevin pietersen takes a dig hardik Pnadya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 25 2024 7:58PM

हार्दिक पंड्या जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के 5वें मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरे तो फैंस ने उनका स्वागत हूटिंग के साथ किया। इस दौरान फैंस रोहित-रोहित के नारे भी लगाते नजर आए। यहां तक कि टॉ जीतने के बाद जब हार्दिक पंड्या बोलने लगे तो भी फैंस ने उनके खिलाफ जमकर हूटिंग की।

मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के 5वें मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरे तो फैंस ने उनका स्वागत हूटिंग के साथ किया। इस दौरान फैंस रोहित-रोहित के नारे भी लगाते नजर आए। यहां तक कि टॉ जीतने के बाद जब हार्दिक पंड्या बोलने लगे तो भी फैंस ने उनके खिलाफ जमकर हूटिंग की। भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ भारत में हुई ऐसी हूटिंग देखने के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भी हैरान थे। उन्होंने कहा कि ये एक दुर्लभ घटना है। 

बता दें कि, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा से छीनकर हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है। फैंस एमआई मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नहीं हैं, जिस वजह से हार्दिक पंड्या को अपने लोकल ग्राउंड पर ही हूटिंग का सामना करना पड़ा है। 

केविन पीटरसन ने GT vs MI मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा कि, आखिरी बार कब किसी भारतीय क्रिकेटर को भारत में अपमानित किया गया था? मैंने कभी किसी भारतीय खिलाड़ी को इस तरह से अपमानित होते नहीं देखा जैसा फैंस यहां अहमदाबाद में हार्दिक पंड्या के खिलाफ जमकर हूटिंग कर रहे हैं। ये दुलर्भ घटना है। 

उन्होंने आगे कहा कि, वह कप्तान है। जब भी वह फील्डिंग के लिए दौड़ रहा है या गेंद के लिए जा रहा है। तो दर्शक उसके खिलाफ जमकर हूटिंग कर रहे हैं। मैंने भारत में ऐसा पहले किसी खिलाड़ी के साथ होते नहीं देखा है। 

पीटरसन ने जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर तेज गेंदबाज के होते हुए भी हार्दिक पंड्या द्वारा पहला ओवर फेंके जाने पर सवाल उठाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़