KKR ने SRH पर जीत का श्रेय डेथ ओवरों की गेंदबाजी को दिया

KKR credited victory over SRH to the death overs bowling
[email protected] । May 20 2018 2:43PM

केकेआर ने सनराइजर्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनायी। उसने सनराइजर्स को नौ विकेट पर 172 रन ही बनाने दिये तथा दो गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया।

हैदराबाद। कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमान गिल ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा की अगुवाई में डेथ ओवरों की शानदार गेंदबाजी से उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल रात यहां आईपीएल मैच जीतने में सफल रही। केकेआर ने सनराइजर्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनायी। उसने सनराइजर्स को नौ विकेट पर 172 रन ही बनाने दिये तथा दो गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया। गिल ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस तरह से पहले डेथ ओवरों में गेंदबाजी की वह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। प्रसिद्ध (चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट) ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। सभी गेंदबाजों ने वास्तव में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। 

केकेआर अब 23 मई को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर एलिमिनेटर खेलेगा और गिल ने कहा कि इससे उनकी टीम फायदे में रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू मैदान पर खेलने का हमेशा फायदा मिलता है। दर्शकों का लगातार समर्थन मिल रहा है। अन्य टीमों की तुलना में हमें विकेट के बारे में अच्छी जानकारी है।’’ इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि इस हार से क्वालीफायर में उनकी टीम की लय नहीं गड़बड़ाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई टीम क्वालीफायर में प्रवेश करती है तो लय मायने नहीं रखती। प्रत्येक अच्छी तैयारियों के साथ उतरेगा। हमने तीन मैच गंवाये हैं और हम परिस्थितियों से अच्छी तरह सतर्क रहेंगे। हम दमदार वापसी करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़