अस्तित्व बचाने की लड़ाई में राजस्थान रायल्स और केकेआर आमने सामने

Kolkata Knight Riders, Rajasthan Royals face off in battle for survival at IPL
[email protected] । May 14 2018 4:14PM

पिछले मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना कल जीत की हैट्रिक लगा चुकी राजस्थान रायल्स से होगा तो दोनों टीमों के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में यह वजूद बचाये रखने की जंग होगी

कोलकाता। पिछले मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना कल जीत की हैट्रिक लगा चुकी राजस्थान रायल्स से होगा तो दोनों टीमों के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में यह वजूद बचाये रखने की जंग होगी। करो या मरो के इस मुकाबले में हारने के मायने प्लेआफ की दौड़ से बाहर होना होंगे। प्लेआफ में अभी दो टीमें तय होनी है जिसके लिये केकेआर और रायल्स समेत पांच टीमें मैदान में हैं। दोनों के 12 अंक है और दोनों ही ने पिछले कुछ मैचों से लय पकड़ी है।

लगातार दो हार के बाद केकेआर ने आईपीएल का चौथा सबसे सर्वोच्च स्कोर छह विकेट पर 245 रन बनाकर पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रन से हराया। वहीं टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी रायल्स ने लगातार तीन जीत दर्ज की और तीनों में जोस बटलर जीत के सूत्रधार रहे। सलामी बल्लेबाज बटलर के नाबाद 94 रन की मदद से रायल्स ने कल मुंबई को सात विकेट से हराया। यह इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर का लगातार पांचवां अर्धशतक था और उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के इस रिकार्ड की बराबरी कर ली।

पिछली पांच पारियों में बटलर ने 67, 51, 82, नाबाद 95 और नाबाद 94 रन बनाये हैं। केकेआर के लिये बटलर और बेन स्टोक्स को रोकना जरूरी होगा। कप्तान अजिंक्य रहाणे खराब फार्म में है जिसका केकेआर फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा। राउंड राबिन चरण में केकेआर का ईडन गार्डंस पर यह आखिरी मैच है। ईडन गार्डंस पर एलिमिनेटर और दूसरा प्लेआफ होना है और आईपीएल अंकतालिका में तीसरे या चौथे स्थान पर रहने पर उसे अपने मैदान पर खेलने का मौका मिल सकता है।

दूसरी ओर केकेआर के बल्लेबाज सुनील नारायण, दिनेश कार्तिक और शुभमान गिल फार्म में है। नारायण ने इंदौर में 36 गेंद में 75 रन बनाये जबकि कार्तिक ने 23 गेंद में 50 रन की पारी खेली। नारायण अभी तक केकेआर के ट्रंपकार्ड साबित हुए हैं और उनके तथा बटलर के बीच की भिड़ंत देखने लायक होगी। कप्तान कार्तिक ने 371 रन बनाये है और वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 14 मुकाबले हुए हैं और दोनों ने सात सात जीते हैं लिहाजा दर्शकों को रोमांचक मैच मिलने की गारंटी रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़