यह तमन्ना लिए जोश के साथ मैदान पर उतरे थें कृणाल पंड्या

Krunal Pandya speaks after Mumbai Indians Win in IPL
[email protected] । May 5 2018 3:11PM

मुंबई इंडियन्स के लिये करो या मरो वाले मैच में कल पासा पलटने वाले 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, इस बार बल्लेबाजी के लिये मैदान पर उतरने के दौरान मैं जोश से भरा था कि मुझे अपनी टीम को जिताना ही है।

इंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी के जरिये मुंबई इंडियन्स की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर कृणाल पंड्या ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जतायी है– पंड्या ने स्थानीय होलकर स्टेडियम में कल रात खेले गये आईपीएल मैच के दौरान 12 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने देर रात संवाददाताओं से कहा, "मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं– पिछले मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मुझे बल्लेबाजी का इसी तरह का अवसर मिला था। लेकिन मैं अपनी टीम के लिये अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सका था।"

मुंबई इंडियन्स के लिये "करो या मरो" वाले मैच में कल पासा पलटने वाले 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "इस बार बल्लेबाजी के लिये मैदान पर उतरने के दौरान मैं जोश से भरा था कि मुझे अपनी टीम को जिताना ही है। मेरे लिये अपनी टीम की जीत ज्यादा महत्वपूर्ण है।" उन्होंने कहा, "होलकर स्टेडियम का मैदान दूसरे मैदानों के मुकाबले छोटा है। लिहाजा हमें शुरूआत से ही लग रहा था कि इस मैदान पर विजयी स्कोर हासिल किया जा सकता है।" पंड्या ने कहा कि पहली पारी में किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी के समय उनकी टीम ने खासकर पॉवर प्ले के दौरान गेंद की रफ्तार में चतुराई भरे परिवर्तन किये और कई मौकों पर धीमी गेंदबाजी की। इस वजह से उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक सकी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़