IPL final 2022: बैकफुट पर राजस्थान, पांच विकेट गिरे, हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाजी

IPL final
ANI
अंकित सिंह । May 29 2022 7:30PM

आईपीएल खिताब के लिये आखिरी तिलिस्म तोड़ने की दहलीज पर खड़ी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के लिये इस मैच में बहुत कुछ दाव पर लगा है। पंद्रह वर्ष पहले आईपीएल के पहले सफर में सुनहरी शुरूआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर इतिहास को दोहराना चाहेंगे तो दिग्गजों को जमींदोज करके अपने पहले ही सफर में सिरमौर बनी गुजरात टाइटंस कामयाबी नया इतिहास रचने की फिराक में होगी।

लगभग 2 महीने तक चले इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मुकाबलों के बाद आज इसका फाइनल खेला जा रहा है। आईपीएल 2022 में 10 टीमें खेल रही थी। लेकिन फाइनल में पहुंचे गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स दोनों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम फील्डिंग कर रही है। 

 

 राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने पारी की शुरुआत की। हालांकि यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि जॉस बटलर ने उन्हें 39 रनों का योगदान दिया। बीच के ओवर में राजस्थान की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई। कप्तान हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए जॉस बटलर और संजू सैमसन को पवेलियन भेजा।

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन)- रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन)- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल

इसे भी पढ़ें: एक छोर संभालने की कोशिश कर रहा हूं ताकि दूसरे छोर से गेंदबाज आक्रामक रहें: राशिद खान

आईपीएल खिताब के लिये आखिरी तिलिस्म तोड़ने की दहलीज पर खड़ी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के लिये इस मैच में बहुत कुछ दाव पर लगा है। पंद्रह वर्ष पहले आईपीएल के पहले सफर में सुनहरी शुरूआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर इतिहास को दोहराना चाहेंगे तो दिग्गजों को जमींदोज करके अपने पहले ही सफर में सिरमौर बनी गुजरात टाइटंस कामयाबी नया इतिहास रचने की फिराक में होगी। दो महीने पहले जब आईपीएल का मौजूदा सत्र शुरू हुआ था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि फाइनल के टॉस के लिये संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या मैदान पर उतरेंगे।

इसे भी पढ़ें: IPL final 2022: इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें, कभी भी पलट सकते हैं मैच का पासा

इससे पहले क्लोजिंग सेरेमनी हुआ जहां एआर रहमान ने अपने गीतों से समा बांधा। एआर रहमान ने मां तुझे सलाम, वंदे मातरम गाकर माहौल को शानदार बनाया। उनके साथ मोहित चौहान, नीति मोहन भी अपना परफॉर्मेंस दे रहे थे। इसके अलावा रणवीर सिंह ने भी अपना परफॉर्मेंस दिया। रणवीर सिंह ने जबरदस्त डांस की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़