IPL 2022 GT vs RR Final : गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच महा मुकाबला, यहां देखें आईपीएल से जुड़ी हर अपडेट हिंदी में

  • प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
  • मार्च 29, 2022  12:00

 

IPL 2022 Live Updates in Hindi

Live Blog

May 31, 2022

10:02

आईपीएल 2022: नई प्रतिभाएं, भविष्य का संभावित कप्तान सामने आया

इंडियन प्रीमियर लीग का आदर्श वाक्य है ‘यहां प्रतिभा को मौका मिलता है’ और 2022 सत्र इस पर खरा उतरा जहां कुछ शानदार तेज गेंदबाज उभरकर सामने आए तो हार्दिक पंड्या भारत के संभावित कप्तान के रूप में दावा पेश किया। हैदराबाद के लिए पहली बार पूर्ण सत्र में खेलते हुए उमरान मलिक ने लगातार 150 किमी प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने की अपनी क्षमता के कारण दुनिया का ध्यान खींचा। 

May 30, 2022

17:39

अश्विन को प्रदर्शन में सुधार करके आफ स्पिन गेंद अधिक डालनी होंगी : संगकारा

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का मानना है किरविचंद्रन अश्विन एक महान क्रिकेटर हैं लेकिन उन्हें सुधार के बारे में सोचकर पारंपरिक आफ ब्रेक गेंद अधिक डालनी चाहिये। भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट (442) लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज अश्विन अपनी गेंदबाजी में काफी प्रयोग करते हैं। वह कई बार पारंपरिक आफ ब्रेक से अधिक कैरम बॉल डालते हैं। संगकारा ने आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस से सात विकेट से हार के बाद कहा ,‘‘ अश्विन ने हमारे लिये बेहतरीन प्रदर्शन किया है।’’ 

May 30, 2022

17:39

महेंद्र सिंह धोनी की तरह अपनी ‘कूल’ कप्तानी की छाप छोड़ी हार्दिक ने

फाइनल मैच खत्म होने के चंद पलों बाद ही हार्दिक पंड्या आईपीएल की ट्रॉफी को यूं प्यार से सहेजते नजर आये मानों कोई पिता अपने बच्चे से लाड़ कर रहा हो। आखिर उनकी कड़ी मेहनत का ही फल था कि गुजरात टाइटंस अपने पहले ही सत्र में इस लोक लुभावनी लीग की विजेता बनी। हार्दिक को उनकी पत्नी नताशा ने गले लगाया मानों विश्वास दिला रही हो कि बुरे दौर में उनके पीछे खड़ा रहने वाला परिवार अच्छे दिनों में भी उसी तरह उनके साथ है। अपने हरफनमौला प्रदर्शन से फाइनल में टीम को जीत दिलाने वाले हार्दिक ने कहा ,‘‘ मैं प्यार पर ही जीता हूं जो मुझे अपने परिवार से भरपूर मिलता है।’’ 

May 29, 2022

20:06

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शनिवार को यहां टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने अंतिम एकदश में कोई बदलाव नहीं किया। गुजरात ने अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्युसन को मौका दिया है।

May 29, 2022

17:30

कोहली क्रिकेट से ब्रेक ले सकते है: ली

 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारतीय दिग्गज विराट कोहली दिमाग को तरोताजा करने और कुछ चीजों पर काम करने के लिए खेल से ब्रेक लेने पर विचार कर सकते हैं। कोहली का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सत्र में औसत अभियान शुक्रवार को अहमदाबाद में दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की राजस्थान रॉयल्स से सात विकेट से हार के बाद समाप्त हो गया। कोहली की बल्लेबाजी में बुरे दौर के बारे में पूछे जाने पर ली ने शनिवार को पीटीआई से कहा, ‘‘ अगर मैं ये कहूं कि क्या यह चिंता का विषय है तो हां, यह चिंता का विषय है। मैं चाहूंगा कि कोहली अधिक रन बनाये। ’’ कोहली ने पिछले तीन साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई शतक नहीं लगाया है। आईपीएल के मौजूदा सत्र में भी वह 16 मैचों में 22.73 की औसत से सिर्फ 341 रन ही बना सके। ली ने कहा, ‘‘ कोहली को लेकर आमतौर पर यह बात रहती है कि जब वह अच्छा करते हैं तो टीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहता है और जब वह रन नहीं बनाते हैं तो टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है। हमने 2016 आईपीएल सत्र में देखा है जब वह शानदार लय में थे। उन्होंने 800-900 रन बनाये थे और टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।

May 28, 2022

15:34

आईपीएल फाइनल : गुजरात के ‘टाइटंस’ के सामने राजस्थान की ‘रॉयल’ चुनौती

 आईपीएल खिताब के लिये आखिरी तिलिस्म तोड़ने की दहलीज पर खड़ी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के लिये इस मैच में बहुत कुछ दाव पर लगा है। पंद्रह वर्ष पहले आईपीएल के पहले सफर में सुनहरी शुरूआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर इतिहास को दोहराना चाहेंगे तो दिग्गजों को जमींदोज करके अपने पहले ही सफर में सिरमौर बनी गुजरात टाइटंस कामयाबी नया इतिहास रचने की फिराक में होगी। दो महीने पहले जब आईपीएल का मौजूदा सत्र शुरू हुआ था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि फाइनल के टॉस के लिये संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या मैदान पर उतरेंगे। अपने कैरियर में कई उतार चढाव देख चुके हार्दिक और मुख्य कोच आशीष नेहरा के लिये दो महीने का यह सफर सपने सरीखा रहा। नीलामी के बाद इस टीम को परखे बिना ही दौड़ से बाहर मान लेने वाले क्रिकेट पंडितों से लेकर आलोचकों तक सभी को अपने प्रदर्शन से इन्होंने जवाब दिया है। ‘वन मैच वंडर’ कहे जा रहे राहुल तेवतिया और लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों की यह टीम कागजों पर उतनी मजबूत नहीं लग रही थी। लेकिन फिर क्रिकेट तो अनिश्चितताओं का ही खेल है जिसमें मैदान पर ही तकदीर बनती और बिगड़ती है। फिट होकर फॉर्म में लौटे हार्दिक ने बतौर कप्तान अपना लोहा मनवाया है।

May 28, 2022

15:34

स्पिनरों के खिलाफ मानसिकता बदलने से आईपीएल 2022 में मिली कामयाबी : मिलर

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर का मानना है कि स्पिनरों को खेलते समय मानसिकता में बदलाव से उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में कामयाबी मिल सकी। मिलर ने गुजरात टाइटंस के लिये 15 मैचों में 449 रन बनाये हैं जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने 14 मैचों में 453 रन जोड़े हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने कहा कि नेट्स पर की गई मेहनत से उन्हें काफी फायदा मिला। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को होने वाले आईपीएल फाइनल से पहले कहा ,‘‘ स्पिनरों के सामने मेरे लिये यह सत्र अच्छा रहा। मैने इस पर काफी मेहनत की है। मुझे कभी लगा नहीं कि मैं स्पिनरों को नहीं खेल पा रहा हूं लेकिन मुझे इसमें मेहनत करनी थी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैने स्पिनरों के खिलाफ अपनी मानसिकता बदली। एक या दो चीजों में बदलाव किया। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि हर गेंद प़र रन बनाऊं।’’ मिलर ने कहा ,‘‘ अगर कोई गेंद खराब है तो मैं उसे नसीहत दे सकूं। इससे गेंदबाज पर दबाव बनता है। मानसिक रूप से मैने इस पर मेहनत की है।’’ 

May 28, 2022

15:33

एक छोर संभालने की कोशिश कर रहा हूं ताकि दूसरे छोर से गेंदबाज आक्रामक रहें: राशिद खान

विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के जोखिम मुक्त योजना अपनाने से राशिद खान को एक छोर को संभालने के लिये रक्षात्मक रणनीति का इस्तेमाल करने में मदद मिली है ताकि दूसरे छोर पर गेंदबाज आक्रामक गेंदबाजी करे। पांचवें आईपीएल सत्र में राशिद के ओवरों को प्रतिद्वंद्वी टीमों के बल्लेबाज जल्द से खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि गुजरात टाइटंस के अन्य गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन जुटाने के प्रयास कर रहे हैं। राशिद का 15 मैचों में इकोनोमी रेट 6.73 का है जो काफी प्रभावित करने वाला है। वह 18 विकेट लेकर सूची में नौंवे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद ने रविवार को होने वाले फाइनल से पहले कहा, ‘‘मेरी रणनीति प्ले-ऑफ में भी अलग नहीं रही। पूरे टूर्नामेंट में ऊर्जा और सोचने की प्रक्रिया यही रही है। लेकिन टीमें मेरे खिलाफ संभलकर खेल रही हैं। इसलिये मैं कसी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं जिससे दूसरे छोर पर गेंदबाज द्वारा विकेट झटकने का मौका भी बढ़ता है। ’’ उनकी गेंदबाजी में अहम चीज एक विशेष क्षेत्र में हिट करना है। 

May 27, 2022

23:06

राजस्थान और गुजरात के बीच होगा IPL 2022 का फाइनल मुकाबला, क्वालीफायर मैच में हारी RCB

आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। रविवार को आईपीएल के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। गुजरात टाइटंस में क्वालीफायर 1 में राजस्थान को हराने के बाद फाइनल में जगह बना ली थी। हालांकि दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान में बेंगलुरु को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने राजस्थान के खिलाफ 157 रन बनाए थे। राजस्थान को जीत के लिए 158 रन बनाने थे। राजस्थान ने इसे 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। राजस्थान की ओर से शुरुआत अच्छी हुई। यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर के बीच अच्छी शुरुआती साझेदारी हुई। जॉस बटलर ने आज एक बार फिर से राजस्थान की ओर से शतक जड़ा। इस टूर्नामेंट में बटलर का यह चौथा शतक है। उन्होंने 60 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 10 चौके शामिल थे। कप्तान संजू सैमसन ने भी 23 रनों की पारी खेली। बेंगलोर की ओर से साधारण गेंदबाजी का प्रदर्शन किया गया।

May 27, 2022

19:32

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। इस दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम 29 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी। राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी दोनों ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

May 27, 2022

10:25

आत्मविश्वास से ओतप्रोत आरसीबी का सामना दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स से

पिछले मैच में औसत गेंदबाजी प्रदर्शन को भुलाकर राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जिसके हौसले पिछले मैच में मिली जीत के बाद बुलंद हैं। नाटकीय ढंग से किस्मत के सहारे प्लेआफ में जगह बनाने के बाद आरसीबी ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया। पिछले चौदह वर्ष से खिताब का इंतजार कर रही टीम से अपेक्षायें जबर्दस्त हैं और खिलाड़ी उन पर खरे उतरने के लिये बेताब भी हैं। दूसरी ओर रॉयल्स पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से हार गई। कोलकाता में कुछ मैचों के बाद अब आईपीएल का कारवां गुजरात आ पहुंचा है। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लखनऊ पर मिली जीत के बाद आईपीएल वेबसाइट से कहा ,‘‘ अच्छी बात यह है कि एक दिन बाद हमें फिर खेलना है। अहमदाबाद में फिर खेलने को लेकर बेताब हैं। हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं और काफी रोमांचित भी। उम्मीद है कि दो मैच और जीतकर जश्न मना सकेंगे।’’ 

May 27, 2022

10:24

आईपीएल के लिए आरसीबी के बुलावे के बाद पाटीदार ने आगे बढ़ा दी अपनी शादी की तारीख

धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को अगर आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का बुलावा नहीं आया होता, तो वह नौ मई को शादी के बंधन में बंध चुके होते। लेकिन इस टी20 लीग में खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर मिलते ही उन्होंने अपनी शादी स्थगित करने में देर नहीं की। रजत के पिता मनोहर पाटीदार ने इंदौर में बृहस्पतिवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया,‘‘रजत की शादी रतलाम की एक युवती से नौ मई को होनी थी और इसके लिए हमने इंदौर में एक होटल भी बुक कर लिया था। लेकिन आईपीएल में खेलने के लिए उसे आरसीबी से आए बुलावे के बाद शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई।’’ पाटीदार ने बताया कि उनका परिवार रजत की शादी के लिए जुलाई के शुभ मुहूर्त देख रहा है, लेकिन बारिश के मौसम के कारण विवाह समारोह पहले के मुकाबले सीमित स्वरूप में आयोजित होना संभावित है। गौरतलब है कि आईपीएल मेगा नीलामी में बिक नहीं सके रजत वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में बाद में आरसीबी का हिस्सा बने और उनकी बुधवार रात की 112 रनों की नाबाद पारी से वह सुर्खियों में आ गए हैं। दायें हाथ के 28 वर्षीय बल्लेबाज ने महज 54 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से यह स्कोर बनाया और इसकी बदौलत आरसीबी ने आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अहम जीत हासिल की। 

May 27, 2022

10:24

कोहली ने पाटीदार की पारी के बारे में कहा, दबाव में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में बनाया गया रजत पाटीदार का मैच विजयी शतक दबाव में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक था। इंदौर के पाटीदार ने बुधवार रात यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिये 54 गेंद में 112 रन की नाबाद पारी खेली। कोहली ने पाटीदार के साथ मिलकर 66 रन जोड़े। उन्होंने आरसीबी के ‘गेम डे’ में कहा, ‘‘रजत पाटीदार की पारी दबाव में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी और मैंने कई ऐसी पारियां देखी हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच में उनकी स्ट्राइकिंग का स्तर शानदार था। उसे देखते रखिये। ’’ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पाटीदार के साथ मिलकर 41 गेंद में 92 रन बनाये थे जिससे टीम 200 रन के पार पहुंची थी। 

May 26, 2022

22:57

कोहली ने पाटीदार की पारी के बारे में कहा, दबाव में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में बनाया गया रजत पाटीदार का मैच विजयी शतक दबाव में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक था। इंदौर के पाटीदार ने बुधवार रात यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिये 54 गेंद में 112 रन की नाबाद पारी खेली। कोहली ने पाटीदार के साथ मिलकर 66 रन जोड़े। उन्होंने आरसीबी के ‘गेम डे’ में कहा, ‘‘रजत पाटीदार की पारी दबाव में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी और मैंने कई ऐसी पारियां देखी हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच में उनकी स्ट्राइकिंग का स्तर शानदार था। उसे देखते रखिये। ’’

May 25, 2022

22:20

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के चार विकेट पर 207 रन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में बुधवार को यहां लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ चार विकेट पर 207 रन बनाए। बेंगलोर की टीम की ओर से रजत पाटीदार ने नाबाद 112 जबकि दिनेश कार्तिक ने नाबाद 37 रन की पारी खेली।

May 25, 2022

20:11

सुपर जाइंट्स का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में बुधवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सुपर जाइंट्स ने दो बदलाव करते हुए कृणाल पंड्या और दुष्मंता चमीरा को अंतिम एकादश में शामिल किया है। कृष्णप्पा गौतम और जेसन होल्डर को बाहर किया गया है। बेंगलोर की टीम ने एक बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज को मौका दिया है।

May 25, 2022

10:26

जिस दिन प्रयोग करने का जुनून खत्म होगा उस दिन मेरा खेल खत्म हो जाएगा: अश्विन

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह खेल के मैदान में आलोचनाओं की परवाह किये बिना प्रयोग करना जारी रखेंगे और इसमें उन्हें ‘जीवन में एक उद्देश्य मिल गया है’। अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग में अपने ‘ सबसे बेहतरीन सत्र में से एक’ का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने हालांकि इस दौरान महज 11 विकेट लिये हैं लेकिन उनका इकोनॉमी रेट काफी कम रहा है। उन्होंने इसके साथ ही बल्ले से 183 रन का शानदार योगदान दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने जिस चतुराई से आंद्रे रसेल को अपनी फिरकी में फंसाया उसे इस आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंदों में से एक माना जा रहा है। अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘ जहां तक एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के तौर पर मेरा सवाल है तो यह एक बहुत ही अलग साल है। सच कहूं तो यह आईपीएल में मेरे सबसे सुखद वर्षों में से एक रहा है।’’

May 25, 2022

10:26

फाइनल में जगह बनाने के बाद पंड्या ने खिलाड़ियों की तारीफ की

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर एक में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाने के बाद अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रॉयल्स के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस ने डेविड मिलर (नाबाद 68) और पंड्या (नाबाद 40) के बीच चौथे विकेट की 106 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की। मिलर ने 38 गेंद की अपनी तेजतर्रार पारी में पांच छक्के और तीन चौके मारे। उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। पंड्या ने 27 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके जड़े। टाइटंस की ओर से शुभमन मिल (35) और मैथ्यू वेड (35) ने भी उपयोगी पारियां खेली। रॉयल्स ने जोस बटलर (89) और कप्तान संजू सैमसन (47) की उम्दा पारियों से छह विकेट पर 188 रन बनाए थे। पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि टीम में शामिल सभी 23 खिलाड़ी अलग हैं। वे सभी अलग तरह की चीजें मुकाबले में लेकर आते हैं। 

May 25, 2022

10:26

मिलर का तूफानी अर्धशतक, रॉयल्स को हराकर टाइटंस शान से फाइनल में

डेविड मिलर के तूफानी अर्धशतक और कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ उनकी अटूट शतकीय साझेदारी से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर एक में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर अपने पहले ही सत्र में फाइनल में जगह बनाई। रॉयल्स के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस ने मिलर (नाबाद 68) और पंड्या (नाबाद 40) के बीच चौथे विकेट की 106 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की। मिलर ने 38 गेंद की अपनी तेजतर्रार पारी में पांच छक्के और तीन चौके मारे। उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। पंड्या ने 27 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके जड़े। टाइटंस की ओर से शुभमन मिल (35) और मैथ्यू वेड (35) ने भी उपयोगी पारियां खेली। रॉयल्स ने जोस बटलर (89) और कप्तान संजू सैमसन (47) की उम्दा पारियों से छह विकेट पर 188 रन बनाए थे। देवदत्त पडिक्कल ने 28 रन का योगदान दिया। बटलर ने 56 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के मारे। 

May 24, 2022

23:34

IPL 2022 के फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुजरात के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे गुजरात की टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रिद्धिमान साहा का जल्द आउट हो गए। हालांकि शुभमन गिल और मैथ्यू वेड के बीच एक धमाकेदार साझेदारी हुई जिसकी वजह से गुजरात इस मुकाबले को जीतने के लिए अच्छी स्थिति में पहुंच गया था। शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने 35-35 रनों की पारी खेली। बाद में हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर की साझेदारी ने गुजरात की इस जीत को और आसान बना दिया। हार्दिक पांड्या ने कितने रन बनाए जबकि डेविड मिलर ने कितने रनों का योगदान दिया। डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 68 रन बनाएं। राजस्थान की गेंदबाजी कुछ खास प्रभावित नजर नहीं आई। पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने 1 के सफलता पाई थी। रविचंद्रन अश्विन ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 40 रन खर्च किए। जबकि राजस्थान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल भी आज कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। अब राजस्थान को फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 2 के विजेता टीम से भिड़ना होगा। बुधवार को कोलकाता में ही क्वालीफायर 2 के मुकाबले खेला जाएंगा जिसमें बेंगलुरु और लखनऊ की टीम आमने-सामने होगी।

May 24, 2022

21:32

राजस्थान रॉयल्स के छह विकेट पर 188 रन

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर एक में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 188 रन बनाए। रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने 89 जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 47 रन बनाए।

May 24, 2022

19:42

गुजरात टाइटंस का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर एक में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टाइटंस ने एक बदलाव करते हुए लॉकी फर्ग्युसन की जगह अल्जारी जोसेफ को मौका दिया है। रॉयल्स ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

May 24, 2022

12:14

ईडन गार्डन नहीं, मोटेरा मेरा घरेलू मैदान: साहा

घरेलू क्रिकेट में अब तक बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने सोमवार को कहा कि उनका नया ‘ घरेलू मैदान’ ऐतिहासिक ईडन गार्डन नहीं, बल्कि गुजरात का मोटेरा स्टेडियम है। इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व कर रहे इस अनुभवी विकेटकीपर ने 2007 में अपने पदार्पण रणजी मैच में शतक लगाया था। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अधिकारियों के साथ मन मुटाव के बाद उन्होंने हालांकि अब इस राज्य का प्रतिनिधित्व नहीं करने का फैसला किया है। सीएबी के एक अधिकारी द्वारा राज्य रणजी टीम के लिए उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाने के बाद साहा ने घरेलू किकेट में बंगाल को छोड़ने का मन बनाया है। साहा ने आईपीएल के क्वालीपायर मैच से पहले ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं यहां गुजरात का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, इसलिए मेरा घरेलू मैदान मोटेरा स्टेडियम है। मैं अब केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के साथ नहीं हूं, ऐसे में ईडन मेरा घरेलू मैदान नहीं है।’’ साहा की सहमति के बिना ही उन्हेंझारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के लिए राज्य की टीम में चुन लिया गया। वह हालांकि इसके ग्रुप चरण के मैच नहीं खेले थे। यह अनुभवी विकेटकीपर इस बात से नाराज है कि सीएबी के सहायक सचिव देवव्रत दास ने रणजी लीग चरण से हटने के बाद उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया था। साहा का मानना है कि राज्य संघ ने उनके ‘कठिन समय’ के दौरान उनका समर्थन नहीं किया है। 

May 24, 2022

12:14

पावरप्ले में सही जगह पर गेंद डालना महत्वपूर्ण : शमी

इस सत्र में आईपीएल में पावरप्ले के ओवरों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारत और गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को कहा कि उनकी सफलता का राज सही जगहों पर गेंद डालना है। शमी ने पावरप्ले के ओवरों में 11 विकेट लिये हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर से पूर्व उन्होंने वर्चुअल बातचीत में कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में हमारा फोकस विविधता पर होता है। धीमी गेंद, बाउंसर। लेकिन मेरा मानना है कि सही जगह पर गेंद डालने से रन बनाना मुश्किल हो जाता है।मेरी हमेशा यही रणनीति रहती है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ ओवरों के बाद सफेद गेंद स्विंग नहीं लेती है। ऐसे में नयी गेंद के साथ मेरी यही रणनीति रहती है। यह सब अनुभव की बात है। लाइन और लैंग्थ पर नियंत्रण बेहद जरूरी है। टी20 प्रारूप में खेलते समय दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता है।’’ शमी ने कहा कि उनकी टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है जिससे पावरप्ले में प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कहा ,‘‘ पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करने से मैच पर पकड़ बन जाती है।’’ 

May 24, 2022

12:13

लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था , इसलिये यह वापसी खास है : दिनेश कार्तिक

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि इस बार भारतीय टीम में चयन पिछले 18 साल के उनके उतार चढाव भरे कैरियर में उनकी ‘सबसे खास वापसी’ है। कार्तिक को नौ जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में चुना गया है। 36 वर्ष के इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ यह सबसे खास वापसी है क्योंकि कई लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था। मेरे लिये वापसी के मायने हैं कि मैं उसी तरह से खेलूंगा, वैसे ही अभ्यास करूंगा और उतनी ही मेहनत करूंगा।’’ आईपीएल में कार्तिक के शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को उन्हें चुनने के लिये मजबूर कर दिया। वह आखिरी बार भारत के लिये 2019 विश्व कप में खेले थे। उन्होंने आरसीबी के टीम प्रबंधन की तारीफ की जिन्होंने एक फिनिशर की भूमिका के लिये उनका हमेशा साथ दिया। कार्तिक ने कहा ,‘‘ उन्होंने साफ तौर पर मेरी भूमिका बताई और मेरा साथ दिया। मैं आरसीबी का ऋणी रहूंगा जिसने मुझे चुना और मुझ पर भरोसा करके मुझे यह जिम्मेदारी दी। मैने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश की। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।’’ 

May 23, 2022

22:32

पिछले कुछ मुकाबलों में प्रदर्शन से निराश हूं: बटलर

राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर पिछले कुछ मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से ‘निराश’ हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह प्ले आफ में जगह बनाने से पहले टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में अपनी बड़ी पारियों से आत्मविश्वास हासिल करेंगे। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने मौजूदा सत्र में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 147 के स्ट्राइक रेट के साथ 629 रन बनाए हैं लेकिन पिछले तीन मैच में वह दो, दो और सात रन की पारियों के साथ केवल 11 रन बना पाए हैं। बटलर ने मंगलवार को ईडन गार्डन्स में टाइटंस के खिलाफ होने वाले पहले क्वालीफायर से पूर्व कहा, ‘‘बेशक मैं आईपीएल में अपनी फॉर्म को लेकर रोमांचित था लेकिन पिछले कुछ मैच के प्रदर्शन से निराश हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के पहले हाफ में मैं संभवत: अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट में से कुछ खेल रहा था और प्ले आफ से पहले उस प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल कर रहा हूं। ’’

May 23, 2022

22:31

ईडन गार्डन नहीं, मोटेरा मेरा घरेलू मैदान: साहा

घरेलू क्रिकेट में अब तक बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने सोमवार को कहा कि उनका नया ‘ घरेलू मैदान’ ऐतिहासिक ईडन गार्डन नहीं, बल्कि गुजरात का मोटेरा स्टेडियम है। इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व कर रहे इस अनुभवी विकेटकीपर ने 2007 में अपने पदार्पण रणजी मैच में शतक लगाया था। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अधिकारियों के साथ मन मुटाव के बाद उन्होंने हालांकि अब इस राज्य का प्रतिनिधित्व नहीं करने का फैसला किया है। सीएबी के एक अधिकारी द्वारा राज्य रणजी टीम के लिए उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाने के बाद साहा ने घरेलू किकेट में बंगाल को छोड़ने का मन बनाया है। साहा ने आईपीएल के क्वालीपायर मैच से पहले ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं यहां गुजरात का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, इसलिए मेरा घरेलू मैदान मोटेरा स्टेडियम है। मैं अब केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के साथ नहीं हूं, ऐसे में ईडन मेरा घरेलू मैदान नहीं है।’’ 

May 23, 2022

22:31

पावरप्ले में सही जगह पर गेंद डालना महत्वपूर्ण: शमी

इस सत्र में आईपीएल में पावरप्ले के ओवरों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारत और गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को कहा कि उनकी सफलता का राज सही जगहों पर गेंद डालना है। शमी ने पावरप्ले के ओवरों में 11 विकेट लिये हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर से पूर्व उन्होंने वर्चुअल बातचीत में कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में हमारा फोकस विविधता पर होता है। धीमी गेंद, बाउंसर। लेकिन मेरा मानना है कि सही जगह पर गेंद डालने से रन बनाना मुश्किल हो जाता है।मेरी हमेशा यही रणनीति रहती है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ ओवरों के बाद सफेद गेंद स्विंग नहीं लेती है। ऐसे में नयी गेंद के साथ मेरी यही रणनीति रहती है। यह सब अनुभव की बात है। लाइन और लैंग्थ पर नियंत्रण बेहद जरूरी है। टी20 प्रारूप में खेलते समय दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता है।’’

May 23, 2022

09:14

पंजाब किंग्स ने औपचारिकता के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया

अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को रविवार को पांच विकेट से हराकर अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया। बल्लेबाजों की मददगार पिच पर सनराइजर्स सात विकेट पर 157 रन ही बना सकी। जवाब में पंजाब ने 15 . 1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। लियाम लिविंगस्टोन ने 22 गेंद में पांच छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाये और टूर्नामेंट का एक हजारवां छक्का भी जड़ा। शिखर धवन ने 32 गेंद में 39 और जितेश शर्मा ने सात गेंद में 19 रन बनाये। जॉनी बेयरस्टॉ ने 15 गेंद में 23 रन बनाये और आते ही भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर को चौके जड़कर दबाव में ला दिया। सनराइजर्स की फील्डिंग भी बेहद लचर रही और लिविंगस्टोन का आसान कैच जगदीश सुचित की गेंद पर प्वाइंट में सुंदर ने टपकाया। रोमारियो शेफर्ड के डाले 15वें ओवर में 23 रन बने। पंजाब की टीम 2014 में फाइनल खेलने के बाद से कभी प्लेआफ में नहीं पहुंची है। पंजाब छठे और सनराइजर्स आठवें स्थान पर रही। इ

May 22, 2022

13:08

रोहित ने कहा, थोड़े बदलाव करने से फॉर्म में वापसी कर लूंगा

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी में काफी कुछ उनके अनुकूल नहीं रहा, लेकिन इस निराशाजनक सत्र के बावजूद उनकी रातों की नींद गायब नहीं हुई और थोड़े बदलाव करने से वह फिर से फॉर्म में वापसी कर लेंगे। रोहित के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का यह सत्र बेहद निराशाजनक रहा। आईपीएल के 2008 में पहले सत्र में पदार्पण करने से लेकर पहली बार ऐसा हुआ जबकि वह एक भी अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे। इस सलामी बल्लेबाज ने 14 मैचों में 19.14 के औसत और 120.17 के स्ट्राइक रेट से केवल 248 रन बनाये। रोहित ने शनिवार को सत्र का अपना आखिरी मैच खेलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘बहुत सी चीजें जो मैं करना चाहता था, उन्हें मैं नहीं कर पाया। मैं इस सत्र में अपने प्रदर्शन से बहुत निराश हूं। लेकिन ऐसा मेरे साथ पहले भी हो चुका है, इसलिए यह ऐसा नहीं है जिससे मैं पहली बार गुजर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि क्रिकेट यहीं खत्म नहीं होता, आगे हमें काफी क्रिकेट खेलनी है। इसलिए मुझे मानसिक पहलू पर ध्यान देने और इस पर विचार करने की जरूरत है कि मैं फॉर्म में कैसे लौट सकता हूं और कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।’’ रोहित ने कहा, ‘‘थोड़े बदलाव करने होंगे और जब भी समय मिलेगा मैं इन पर काम करने की कोशिश करूंगा।’’ 

May 22, 2022

13:07

मुंबई से हारकर दिल्ली आईपीएल से बाहर , आरसीबी प्लेआफ में

जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट समेत अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को आखिरी लीग मैच में पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने प्लेआफ में जगह बना ली। मुंबई प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी।पहले गेंदबाजी के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित करते हुए मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली को सात विकेट पर 159 रन पर रोक दिया। बुमराह ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये। जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। ईशान किशन ने 48 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 37 रन बनाये जबकि टिम डेविड ने 11 गेंद में 34 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 17 गेंद में 21 रन बनाये। मुंबई का स्कोर 14 . 3 ओवर में तीन विकेट पर 95 रन था। उस समय दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने भारी चूक की जब डेविड पहली ही गेंद पर आउट थे लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और पंत ने डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया। 

May 22, 2022

13:07

रणनीति और उस पर अमल बेहतर हो सकता था : पंत

 मुंबई इंडियंस से पांच विकेट से हारकर आईपीएल से बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी टीम को बेहतर रणनीति और उस पर बेहतर अमल करने की जरूरत थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने सात विकेट पर 159 रन बनाये जो मुंबई ने पांच गेंद बाकी रहते बना डाले। पंत ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मैच में अधिकांश समय हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन उस स्थिति में पहुंचकर हमने पकड़ ढीली कर दी। पूरे टूर्नामेंट में ऐसा होता आया है। बात दबाव की नहीं बल्कि रणनीति बेहतर होने और उस पर बेहतर अमल की है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पूरे टूर्नामेंट में इसकी कमी खली है। हमने अपनी गलतियों से सबक ले लिया है और अगले साल मजबूत टीम के रूप में वापिस आयेंगे।’’ मुंबई के बल्लेबाज टिम डेविड के विकेट के पीछे लपके जाने पर डीआरएस नहीं लेने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगा था कि गेंद बल्ले से लगी है लेकिन सर्कल में खड़े सभी लोग इसे लेकर आश्वस्त नहीं थी। मैने पूछा कि क्या करना है और आखिर में रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया।

May 21, 2022

21:30

दिल्ली ने MI को दिया 160 रनों का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में ‘करो या मरो’ के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को सात विकेट पर 159 रन बनाये। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली के लिये रोवमैन पॉवेल (43) और कप्तान ऋषभ पंत (39) के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। मुंबई के लिये जसप्रीत बुमराह ने तीन और रमनदीप सिंह ने दो विकेट लिये।

May 21, 2022

19:09

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 69वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।दोनों टीमें बदलाव के साथ मैदान में उतरी हैं।

May 21, 2022

17:57

सीएसके करीबी मैचों में जीतने के लिये अच्छा नहीं कर सकी: फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग को लगता है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में करीबी मैचों में जीत दर्ज करने के लिये अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चार बार की चैम्पियन सीएसके का अभियान नौंवे स्थान पर समाप्त हुआ जिसमें टीम 14 मैचों में महज चार जीत ही दर्ज कर सकी। फ्लेमिंग ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स से सीएसके को मिली पांच विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘हमारे कई मैच ऐसे रहे जो करीबी थे लेकिन हम उनमें जीत दर्ज करने के लिये अच्छा नहीं कर सके। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस सत्र में ऐसा ही रहा जिससे हम क्वालीफाई नहीं कर सके।’’ 

May 21, 2022

17:57

जीत के साथ सत्र समाप्त करना चाहेंगे सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स दोनों की प्लेऑफ उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं जिससे अब दोनों ही टीमें रविवार को एक दूसरे के खिलाफ अंतिम मुकाबले में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र का अंत जीत से करना चाहेंगी।   दोनों टीमें तब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी थीं जब गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटन्स को हरा दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद अपने कप्तान केन विलियमसन के बिना होगी जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिये न्यूजीलैंड लौट गये हैं। उनकी अनुपस्थिति में या तो भुवनेश्वर कुमार या फिर निकोलस पूरण के सत्र के अंतिम मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है। सनराइसर्ज हैदराबाद ने लगातार पांच मैचों में मिली हार का सिलसिला मुंबई इंडियंस पर तीन रन की करीबी जीत से तोड़ा था जबकि पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से 17 रन की हार का सामना करना पड़ा था।

May 21, 2022

12:47

मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दिल्ली के अनुभवी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा: पोंटिंग

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि उनकी टीम ने सही समय पर लय हासिल कर रही है, लेकिन वह चाहते हैं कि शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच में उनके बड़े खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के स्तर को ऊंचा करें। दिल्ली की टीम के लिए यह मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है। जिसमें जीत से टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। पोंटिंग ने इस मैच के बारे में कहा, ‘‘मुझे खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वे शनिवार को वास्तव में अच्छा खेल दिखायेंगे। हमने मौजूदा सत्र में पहली बार (दिल्ली कैपिटल्स की पिछले मैच में पंजाब किंग्स पर जीत) लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है।’’ ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व महान खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए उतार-चढ़ाव का सत्र रहा है, लेकिन हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है। मैं हमेशा टूर्नामेंट के आखिरी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने और सही समय पर लय हासिल कर शीर्ष पर पहुंचने के बारे में बात करता हूं। मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी ऐसा करने वाले हैं।’’ दिल्ली की टीम के प्रदर्शन में मौजूद सत्र में निरंतरता की कमी दिखी। टीम के 13 मैचों में सात जीत से 14 अंक है और बेहतर रन रेट के कारण मुंबई के खिलाफ जीत से टीम प्लेऑफ में पहुंच जायेगी। पोंटिंग ने कहा, ‘‘ डेवी (वॉर्नर) ने शीर्ष क्रम में वास्तव में अच्छा काम किया है। हमने यह भी देखा है कि तीसरे नंबर के स्लॉट पर मिशेल मार्श कितने आक्रामक हो सकते हैं। गेंदबाजों में कुलदीप (यादव) असाधारण रहे हैं और अक्षर (पटेल) काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं।’’

May 21, 2022

12:46

धवन को अगले तीन साल शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेलने की उम्मीद

 सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एकदिवसीय प्रारूप में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन उनका मानना है कि टी20 प्रारूप में वह अभी काफी योगदान दे सकते हैं। दिल्ली के 36 साल के धवन को उम्मीद है कि वह आसानी से अगले तीन साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं। धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर से शानदार लय में होने का सबूत देते हुए अब तक 421 रन बनाये है। टीम को अभी एक और मैच खेलना है। इस टी20 लीग में उनकी निरंतरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछली बार 2015 में 300 से कम रन बनाये थे। पिछले साल श्रीलंका के दौरे पर भारत का नेतृत्व करने और लगातार रन बनाने के बाद भी  धवन को पिछले  टी 20 विश्व कप की भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। धवन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ जून से शुरू होने वाली घरेलू श्रृंखला में वापसी की उम्मीद है। उनका मानना है कि उनका अनुभव टी20 प्रणाली में काम आ सकता है। धवन ने पीटीआई को दिये साक्षात्कार में शुक्रवार को कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं अपने अनुभव के कारण सबसे छोटे प्रारूप में योगदान दे सकता हूं। मैं टी20 प्रारूप में काफी अच्छा कर रहा हूं। मुझे जो भी भूमिका दी गई है मैंने उसे बखूबी निभाया है।’’ 

May 21, 2022

12:46

चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने शीर्ष दो में पक्की की जगह

रविचंद्रन अश्विन के हरफनमौला खेल (एक विकेट और नाबाद 40 रन) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (59) की अर्धशतकीय पारी से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष तालिका में दूसरा स्थान पक्का कर लिया। राजस्थान की 14 मैचों में यह नौवीं जीत है। टीम के नाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बराबर 18 अंक है लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण वह दूसरे स्थान पर है। चेन्नई की टीम 14 मैचों में 10 हार के कारण नौवें स्थान पर है। अनुभवी मोईन अली की 57 गेंद में 93 रन की पारी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने छह विकेट पर 150 रन बनाये। राजस्थान ने 19.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। चेन्नई की यह लगातार तीसरी हार है। जायसवाल ने 44 गेंद में आठ चौके और एक छक्का लगाने के साथ दूसरे विकेट के लिए कप्तान संजू सैमसन (15 रन) के साथ 51 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी तो वही मैन ऑफ द मैच अश्विन ने 23 गेंद की आक्रामक पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने रियान पराग (नाबाद 10) के साथ 3.2 ओवर में 39 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाया। अश्विन ने इससे पहले गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया। 

May 21, 2022

12:45

सीएसके करीबी मैचों में जीतने के लिये अच्छा नहीं कर सकी: फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग को लगता है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में करीबी मैचों में जीत दर्ज करने के लिये अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चार बार की चैम्पियन सीएसके का अभियान नौंवे स्थान पर समाप्त हुआ जिसमें टीम 14 मैचों में महज चार जीत ही दर्ज कर सकी। फ्लेमिंग ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स से सीएसके को मिली पांच विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘हमारे कई मैच ऐसे रहे जो करीबी थे लेकिन हम उनमें जीत दर्ज करने के लिये अच्छा नहीं कर सके। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस सत्र में ऐसा ही रहा जिससे हम क्वालीफाई नहीं कर सके। ’’ उन्होंने साथ ही कहा कि टीम पिछले सत्र की तरह नहीं खेल सकी जिसमें कई नये खिलाड़ी भी थे। फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘जब आप नये चक्र की शुरूआत करते हो तो आपके पास कई नये खिलाड़ी होते हैं और यह परीक्षा लेने वाला हो सकता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले चार वर्षों के प्रदर्शन को जारी नहीं रख सके जो सचमुच चुनौती थी। ’’ फ्लेमिंग को हालांकि लगता है कि इस सत्र का प्रदर्शन लीग के अगले चरण के लिये खिलाड़ियों के लिये उत्प्रेरक की तरह काम करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास फॉर्म में चल रहे कुछ खिलाड़ी नहीं थे जो हमें जीत दिला सकें और लय बनाये रखें। हमारे पास बेहतर करने का मौका था लेकिन सच्चाई यही है कि हम सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके और यह अगले साल के लिये उत्प्रेरक का काम करेगा।

May 20, 2022

19:57

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शुक्रवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने अंतिम एकदश में एक-एक बदलाव किये हैं। राजस्थान की टीम में शिमरोन हेटमायर और चेन्नई की टीम में अंबाती रायुडू की वापसी हुई है।

May 20, 2022

17:53

दिल्ली के अनुभवी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा: पोंटिंग

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि उनकी टीम ने सही समय पर लय हासिल कर रही है, लेकिन वह चाहते हैं कि शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच में उनके बड़े खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के स्तर को ऊंचा करें। दिल्ली की टीम के लिए यह मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है। जिसमें जीत से टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। पोंटिंग ने इस मैच के बारे में कहा, ‘‘मुझे खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वे शनिवार को वास्तव में अच्छा खेल दिखायेंगे। हमने मौजूदा सत्र में पहली बार (दिल्ली कैपिटल्स की पिछले मैच में पंजाब किंग्स पर जीत) लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है।’’ ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व महान खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए उतार-चढ़ाव का सत्र रहा है, लेकिन हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है। मैं हमेशा टूर्नामेंट के आखिरी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने और सही समय पर लय हासिल कर शीर्ष पर पहुंचने के बारे में बात करता हूं। मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी ऐसा करने वाले हैं।’’

May 20, 2022

17:53

अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा एक मैच?

दिल्ली कैपिटल्स का भाग्य अब उसके ही हाथ में हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लगभग ‘क्वार्टर फाइनल’ की तरह बने मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहेगी। कप्तान ऋषभ पंत की टीम के लिये जहां यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है तो वहीं मुंबई इंडियंस सत्र का समापन जीत से करना चाहेगी, हालांकि पांच बार की चैम्पियन के लिये यह मायने नहीं रखेगा। सत्र में प्रबल दावेदार के रूप में उतरी मुंबई को नीलामी में खराब रणनीति का खामियाजा भुगतना पड़ा। मुंबई इंडियंस की बात की जाये तो इस मैच में सभी की दिलचस्पी होगी कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आखिर में एक मैच मिलता है या नहीं क्योंकि वह दो सत्र में 27 मैचों में बेंच पर ही बैठे रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया था कि वे अंतिम मैच में कुछ नये चेहरों को उतारेंगे। अभी तक 13 मैचों में 22 खिलाड़ी खेल चुके हैं।

May 20, 2022

13:36

वेड के मामले में हार्दिक ने कहा, इस बार नहीं मिला तकनीक का फायदा

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैथ्यू वेड को विवादास्पद तरीके से पगबाधा दिये जाने के बाद तकनीक का फायदा नहीं मिलने पर अफसोस जताया लेकिन कहा कि कुल मिलाकर अधिकतर अवसरों पर इससे सही फैसले लेने में मदद मिली है। गुजरात और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच आईपीएल मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर वेड को आउट दिये जाने पर बहस शुरू हो गई, क्योंकि ‘अल्ट्राएज’ से पता नहीं चल रहा था कि गेंद बल्ले का छूकर गयी है जबकि देखने में लग रहा था कि गेंद ने बल्ले को स्पर्श किया है। हार्दिक ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि अल्ट्राएज में थोड़ा (स्पाइक) था। बड़े पर्दे पर यह दिखाई नहीं दे रहा था। आप गलती नहीं कर सकते। अगर तकनीक मदद नहीं कर रही है, तो मुझे नहीं पता कि फिर कौन मदद करेगा।

May 20, 2022

10:06

हम दस रन पीछे रह गए : हार्दिक पंड्या

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों आईपीएल के आखिरी लीग मैच में आठ विकेट से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी टीम दस रन पीछे रह गई। जीत के लिये 169 रन का लक्ष्य आरसीबी ने दो विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। पंड्या ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हम आखिर में दस रन पीछे रह गए। ग्लेन मैक्सवेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की। हम सही रास्ते पर थे लेकिन लगातार दो विकेट गंवाने से लय टूटी। इससे यह सबक मिला है कि प्लेआफ में लगातार विकेट नहीं गंवाने हैं।’’ मैच में अर्धशतक जमाने वाले पंड्या ने अपने फॉर्म के बारे में कहा ,‘‘ रन बनाकर हमेशा अच्छा लगता है।खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है और यह मैच हमारे लिये सबक की तरह रहा।’’ प्लेआफ में पहुंचने के लिये आरसीबी को दिल्ली और मुंबई के बीच मैच में दिल्ली की हार की दुआ करनी होगी। आरसीबी के हरफनमौला मैक्सवेल ने कहा ,‘‘ हम उस मैच पर नजरें रखेंगे। कल गोल्फ खेलूंगा लेकिन फोकस मैच पर रहेगा। इस टीम ने इतनी मेहनत की है कि हम अंतिम चार में रहने के हकदार हैं। उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस हमें वहां पहुंचायेगी।