INDvNZ Test: ताश के पत्तों की तरह ढह गए कीवी, सिराज ने तोड़ी कमर और चला फिरकी का जादू

Team India

भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। इसी के साथ ही न्यूजीलैंड टीम 62 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान फिरकी का जलवा देखने को मिला। स्टार फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने 4, मोहम्मद सिराज ने 3, अक्षर पटेल ने 2 और जयंत यादव ने 1 विकेट चटकाया।

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कीवियों को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। शुरुआती क्रम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटके। इसके बाद स्पिनर्स ने अपना जलवा दिखाया और एक के बाद एक न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद सिराज ने 3, अक्षर पटेल ने 2 और जयंत यादव ने एक विकेट हासिल किया।

एजाज पटेल ने रचा इतिहास

मुंबई में जन्में बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल ने एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाकर इतिहास रचा है। इसी के साथ ही एजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में तीसरे गेंदबाज बने हैं। उन्होंने इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली। लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में यह कमाल किया था। जबकि कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में फरवरी 1999 में 10 विकेट झटके थे।

मयंक ने संभाली भारतीय पारी भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 311 गेंद में 17 चौके और 4 छक्के की मदद से 150 रन की दमदार पारी खेली। जबकि दूसरे छोर से भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे। भारत ने पहली पारी में 325 रन जुटाए थे। इस दौरान अक्षर पटेल ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि शुभमन गिल महज 44 रन बना पाने में ही कामयाब हो पाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़