गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ झगड़े को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- लड़ाई मेरी मैदान...

gautam gambhir on Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 23 2023 7:20PM

गौतम गंभीर और विराट कोहली आईपीएल 2023 के दौरान जमकर बहस हुई थी। उस विवाद के बाद दोनों खिलाड़ियों के फैंस ने ये लेबल लगाया है कि गंभीर और कोहली के बीच दु्श्मनी है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने विराट कोहली के खिलाफ अलग एजेंडा चलाने की अफवाहों को खारिज कर दिया है। गौतम गंभीर और विराट कोहली आईपीएल 2023 के दौरान जमकर बहस हुई थी। उस विवाद के बाद दोनों खिलाड़ियों के फैंस ने ये लेबल लगाया है कि गंभीर और कोहली के बीच दु्श्मनी है। 

गौतम गंभीर ने कोहली के साथ हुए विवादों पर उस समय विराम लगा दिया, जब उन्होंने विराट कोहली पर एक सवाल का जवाब देकर कोहली फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल, डिज्नी+ हॉटस्टार पर एक शो के दौरान होस्ट जतिन सप्रू ने पूछा कि, किस गेंदबाज के खिलाफ विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक पूरा किया? इस पर गंभीर ने तुरंत जवाब दिया कि, लॉकी फर्ग्यूसन। 

सही जवाब देने के तुरंत बाद गंभीर के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान थी और उन्होंने कहा कि ये आप बार-बार दिखाना, मुझे सब कुछ याद रहता है। लड़ाई मेरी सिर्फ मैदान पर है। 

आईपीएल 2023 के दौरान 1 मई को आरसीबी और एलएसजी के बीच मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच बहस हो गई थी, जिसके बाद गंभीर ने अपने खिलाड़ियों को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया और कोहली से बहस करने लगे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़