विराट कोहली- जो रुट स्मिथ और विलियमसन के बाद नई पीढ़ी के ये खिलाड़ी होंगे FAB-4, एक भारतीय शामिल

वहीं पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी नासिर हुसैन और माइकल एथर्टन ने नई पीढ़ी के फैब फो बल्लेबाजों को चुना है। इसमें भारत के यशस्वी जायसवाल और हैरी ब्रूक के अलावा कुछ प्लेयर शामिल हैं। माइकल वॉन ने पाकिस्तान के उभरतेहुए स्टार सैम अयूब को इस लिस्ट में रखा है। जबकि एथर्टन ने अपनी लिस्ट में दो उभरते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज कामिंदू मेंडिस और रचिन रविंद्र को चुना है।
मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में चार खिलाड़ी फैब-4 में हैं। इनमें जो रूट, केन विलियमसन, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ शामिल हैं। वहीं पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी नासिर हुसैन और माइकल एथर्टन ने नई पीढ़ी के फैब फो बल्लेबाजों को चुना है। इसमें भारत के यशस्वी जायसवाल और हैरी ब्रूक के अलावा कुछ प्लेयर शामिल हैं। माइकल वॉन ने पाकिस्तान के उभरतेहुए स्टार सैम अयूब को इस लिस्ट में रखा है। जबकि एथर्टन ने अपनी लिस्ट में दो उभरते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज कामिंदू मेंडिस और रचिन रविंद्र को चुना है। फैब फोर शब्द न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्टिन क्रो ने 2010 के दशक की शुरुआत में दिया था। उस दौरान उन्होंने ऐसे नाम चुने जिनके बारे में उन्हें लगता था कि वे अगल कुछ सालों तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करेंगे।
उन्होंने भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को चुना। अब ये सभी खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, ऐसे में अगली पीढ़ी के फैब फोर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए हुसैन ने जायसवाल और ब्रूक को चुनने के बाद कहा कि, सैम अयूब को अभी चोट लगी है और ये निश्चित नहीं है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट होंगे या नहीं, लेकिन वह सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए टॉप ऑर्डर में एक डायनामिक खिलाड़ी हो सकते हैं।
वहीं हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को अपने आखिर चयन के रूप में चुना है इससे पहले एथर्टन ने उन्हें बताया कि 31 साल के हेड अपनी उम्र के कारण इसमें फिट नहीं बैठते हैं। एथर्टन ने श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के साथ-साथ जायसवाल और ब्रूक को नए फैब फोर के रूप में चुना।
अन्य न्यूज़