मैच जीतने के लिए हमें लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा :स्कॉट एडवर्ड्स

Scott Edwards
प्रतिरूप फोटो
Social Media

कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शुक्रवार को कहा कि मैच जीतने के लिए उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। नीदरलैंड ने विश्व कप में अभी तक केवल एक जीत दर्ज की है और उस पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया लेकिन इसके बाद उसकी टीम अच्छा खेल नहीं दिखा पाई और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शुक्रवार को कहा कि मैच जीतने के लिए उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। नीदरलैंड ने विश्व कप में अभी तक केवल एक जीत दर्ज की है और उस पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

एडवर्ड्स ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘मेरा मानना है कि हमने अभी तक इस टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेली है लेकिन मैच जीतने के लिए हमने अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ’’ नीदरलैंड ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप में जगह बनाई थी। वर्तमान टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी टीम केवल 90 रन पर आउट हो गई तो उसे 309 रन से हार का सामना करना पड़ा।

एडवर्ड्स ने कहा,‘‘हमसे निश्चित तौर पर काफी अपेक्षाएं की जा रही हैं और दक्षिण अफ्रीका को हराकर हमने एक कदम आगे बढ़ाया है लेकिन अन्य मैच में हम अपना संपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर पाए। पिछले मैच में हमारे बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और आगामी मैचों में हम इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़