इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम लंदन रवाना, भारत के खिलाफ 18 से 22 जून के बीच होगा मैच

New Zealand team leaves for London after warm up at WTC Final venue

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम लंदन रवाना हो गई है। बता दें कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 से 22 जून के बीच खेला जायेगा।

साउथम्पटन। अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के मेजबान साउथम्पटन में अनुकूलन के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये लंदन रवाना हो गई। न्यूजीलैंड टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लंदन और बर्मिंघम में दो टेस्ट खेलने हैं। पहला टेस्ट दो जून से शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का ग्रहण! जापान बढ़ाएगा आपातकाल

भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 से 22 जून के बीच खेला जायेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया ,‘‘ न्यूजीलैंड टीम आज लंदन रवाना होगी।’’ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तैयारी के लिये न्यूजीलैंड ने टीम के भीतर ही तीन दिवसीय मैच खेला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने की शर्तों का खुलासा किया।इसमें मैच टाई या ड्रॉ रहने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता चुना जायेगा। फाइनल बाधित होने पर आईसीसी ने 23 जून को रिजर्व दिवस के रूप में रखा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़