टी20 विश्व कप के लिये 20 सदस्यीय टीम लेकर भारत आयेगा न्यूजीलैंड टीम
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 20 2021 2:19PM
न्यूजीलैंड क्रिकेट भारत में टी20 विश्व कप के लिये 20 सदस्यीय टीम लेकर आयेगा।टी20 विश्व कप अक्टूबर नवंबर में भारत में होगा। न्यूजीलैंड को सोमवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है।
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि उनकी टीम कोरोना महामारी से पैदा हुई चुनौतियों के चलते भारत में इस साल टी20 विश्व कप के लिये 20 सदस्यीय टीम लेकर आ सकती है। आम तौर पर कोरोना महामारी के बीच टीमें 15 या 16 खिलाड़ी लेकर दौरा कर रहीं हैं। स्टीड ने ‘स्टफ डॉट कॉम डॉट एनजेड’ से कहा ,‘‘ इस समय कोरोना की जो स्थिति है और जिस तेजी से परिदृश्य बदल रहा है , हम 20 खिलाड़ियों को लेकर दौरा कर सकते हैं।’’
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान सुपर लीग टीम का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, दस दिन के लिए हुआ Quarantine
उन्होंने कहा ,‘‘ इससे टीम संतुलन बनाये रखने में भी मदद मिलेगी। ऐसी संभावना है कि विश्व कप के लिये ऐसे खिलाड़ियों का चयन हो जाये जो टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिये अभी तक नहीं खेले हों।’’ टी20 विश्व कप अक्टूबर नवंबर में भारत में होगा। न्यूजीलैंड को सोमवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़