INDvsNZ : पहले टी20 में न्यूजीलैंड को मिली जीत, 21 रन से दी मेजबान टीम को मात

ind nz
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 28 2023 12:15PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला रांची में खेला गया। तीन मैचों की टी20 सीरीज के इस पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रनों के अंतर से न्यूजीलैंड ने मात दी है। न्यूजीलैंड की टीम की इस दौरे पर ये पहली जीत है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरु हुई टी20 सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम ने 21 रनों के अंतर से जीता। इस पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी से भारतीय टीम को हरा दिया। इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मुकाबले में जीत हासिल कर हार का बदला ले लिया है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अंतिम ओवर में 27 रन दिए, जिससे न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 160 की जगह 177 का हो गया।

जानकारी के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 177 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया था। भारतीय टीम के शुरुआती विकेट काफी सस्ते में ही निपट गए। 15 रनों पर भारतीय टीम के तीन विकेट पवेलियन लौट चुके थे। वहीं सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की पारी को संभावा और चौथे विकेट के लिए 51 गेंदों पर 68 रनों की साझेदारी की। मगर इसी बीच सूर्य कुमार यादव बड़ा शॉट मारने के चक्कर में पवेलियन लौट गए।

इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर में पारी को संभाला और अपने करियर का पहला टी20 अर्धशतक जड़ा। हालांकि इस अर्धशतक का कोई लाभ भारतीय टीम को नहीं मिला। भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे घुटने टेकने को मजबूर हो गए और भारतीय टीम की पारी 20 ओवर में 155 नौ विकेट पर समाप्त हो गई। हालांकि पूरे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम से कई गलतियां हुई, जिसका खामियाजा टीम को हार के तौर पर भुगतना पड़ा है।

न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर, लॉरी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट चटकाए। ईश सोढ़ी और जैकब ने एक एक विकेट हासिल किया। मिचेल सैंटनर और लॉरी फर्ग्यूसन ने सिर्फ खिलाड़ियों को पवेलियन ही नहीं लौटाया बल्कि 20 ओवर के मुकाबले में एक-एक यानी कुल दो मेडन ओवर भी डाले। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम के हाथ से मुकाबला निकल गया।

ये है सीरीज का शेड्यूल

दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला गया है जिसमें भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में होगा। वहीं तीसरा टी20 मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है। भारतीय टीम इस सीरीज में जीत के साथ अपनी लय बरकरार रखने मैदान में उतरेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़