इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अकेले दम पर किया पाकिस्तानी गेंदबाजों को परेशान, ऑस्ट्रेलिया की बचाई लाज

Mitchell Marsh vs PAK
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 28 2023 3:21PM

जहां डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन जैसे टॉप ऑर्डर के दिग्गज पहले ही पवेलियन लौट गए। 16 रन के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर ने मोर्चा संभाला।

पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जहां डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन जैसे टॉप ऑर्डर के दिग्गज पहले ही पवेलियन लौट गए। 16 रन के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर ने मोर्चा संभाला। बेशक ये खिलाड़ी 4 रन से अपना चौथा टेस्ट शतक चूक गया लेकि आउट होने से पहले उसने अपनी टीम की बढ़त को 200 के पार पहुंचाने में अहम रोल निभाया। 

युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मीर हमजा ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन भेजा, 16 के कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किल में थी। पाक गेंदबाजों ने मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था लेकिन मिचेल मार्श अपनी टीम के लिए संकटमोचन बन कर आए और अपनी सूझबूझ से बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वहीं उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 54 रन की बढ़त मिली थी। 

मिचेल मार्श ने 130 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 96 रन बनाए, उन्होंने अनुभवी स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय पारी खेली। मार्श ने 70 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं मार्श ने पहली पारी में 41 रन बनाए थे। मार्श और स्मिथ ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। मार्श को मीर हमजा ने अगा सलमान के हाथों कैच आउट कराया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़