PAK vs WI: नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रच दिया इतिहास, टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले पाक स्पिनर बने

 noman ali
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 25 2025 2:18PM

नोमान अली ने पहली पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स को बाबर आजम के हाथों कैच आउट करवा दिया जिन्होंने 3 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर टेविन इमलाच को पगबाधा आउट कर दिया और वो खाता भी नहीं खोल पाए।

पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली  ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, नोमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया है। वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले स्पिनर बन गए हैं। 

 

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहली पारी में पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी करने उतरी और इस इनिंग के 12वें ओवर में नोमान अली ने कमाल कर दिया। नोमान अली ने इस ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर सफलता अर्जित की और टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हैट्रिक विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम कर ली। 

नोमान अली ने पहली पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स को बाबर आजम के हाथों कैच आउट करवा दिया जिन्होंने 3 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर टेविन इमलाच को पगबाधा आउट कर दिया और वो खाता भी नहीं खोल पाए। 

12वें ओवर की तीसरी गेंद पर नोमान ने फिर से केविन सिंक्लेयर को बाबर आजम के हाथों कैच करवा दिया और हैट्रिक पूरी कर ली। केविन भी पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए। यही नहीं टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से किसी भी गेंदबाज ने 5 साल के बाद हैट्रिक विकेट लेने का भी कमाल किया। 

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट पर 64 रन बनाए और रन बनाने के लिए ये टीम जूझ रही थी। नोमान अली ने 4 विकेट लिए थे जबकि साजिद खान ने 2 विकेट लिए थे। वहीं अबबार अहमद और कासिफ अली को एक-एक सफलता मिली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़