रायडू स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को समान रूप से खेलने में सक्षम: धोनी

Rayudu can play both pacers and spinners equally well, says Dhoni
[email protected] । May 14 2018 9:05AM

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले मैन ऑफ द मैच अंबाती रायुडू की तरीफ करते हुए कहा कि वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ समान रूप से रन बना सकते हैं।

पुणे। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले मैन ऑफ द मैच अंबाती रायुडू की तरीफ करते हुए कहा कि वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ समान रूप से रन बना सकते हैं। सलामी बल्लेबाज रायुडू की नाबाद 100 रन के बूते चेन्नई ने आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को एक ओवर बाकी रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। उन्होंने 62 गेंद की पारी में सात छक्के और इतने ही चौके लगाए।

टीम की जीत के बाद धोनी ने कहा कि आईपीएल शुरू होने से पहले मुझे रायुडू के लिए जगह बनानी पड़ी, क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी है जिसकी प्रतिभा का मैं लोहा मानता हूं। वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को अच्छी तरह से खेल सकते हैं। ज्यादातर टीमें सलामी बल्लेबाज पर दबाव बनाने के लिए स्पिन गेंदबाजी का सहारा लेती हैं। वह (रायुडू) बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी की तरह नहीं दिखते है, लेकिन वह जब भी बड़ा शॉट खेलते है तो गेंद मैदान के बाहर जाती है। 

धोनी इस बात से हालांकि आश्चर्यचकित थे कि चेन्नई की बल्लेबाजी के समय गेंद स्विंग नहीं कर रहीं थी जैसा उनकी टीम की गेंदबाजी के समय हो रहा था। उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि दूसरी पारी में गेंद ज्यादा स्विंग करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह आश्चर्यचकित करने वाला था। हमें अच्छी शुरूआत मिली। वाटसन और रायुडू को जब भी मौका मिला उन्होंने गेंद को सीमा के पार पहुंचाया, नहीं तो हैदराबाद के खिलाफ 180 रन के लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल होता।

रायुडू ने कहा कि वह अपने खेल का लुत्फ उठा रहे है। उन्होंने कहा, ‘टी 20 में बल्लेबाजी करने के लिए यह अच्छी जगह (सलामी बल्लेबाजी) है। मैं अभी इसका लुत्फ उठा रहा हूं। इसका (अच्छी बल्लेबाजी का) कोई रहस्य नहीं है। मैं पारी शुरू करने के लिए तैयार था। अगर आप चार दिवसीय क्रिकेट में अच्छ खेलते हैं, तो आप किसी भी जगह पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि मैं भारतीय टीम में वापसी करने पर वाकई खुश हूं, उम्मीद है कि मैं वहां अच्छा प्रदर्शन करूंगा। सीनियर सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन के साथ बल्लेबाजी करने के बारे में पूछे जाने पर रायुडू ने कहा, ‘हम दोनों खुद का साथ दे रहे हैं और बहुत अच्छी तरह से संवाद कर रहे हैं। वह मेरे लिए बहुत मददगार है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़