खराब शुरूआत से उबरकर जीत की राह पर लौटना चाहेंगे आरसीबी और दिल्ली

RCB and Delhi would like to get back to winning ways from bad start
[email protected] । Apr 20 2018 5:28PM

जीत को तरस रहे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल के मैच में कल एक दूसरे से खेलेंगे तो उनका लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन के साथ अंकतालिका में ऊपर आने का होगा।

बेंगलूरू। जीत को तरस रहे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल के मैच में कल एक दूसरे से खेलेंगे तो उनका लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन के साथ अंकतालिका में ऊपर आने का होगा। दोनों टीमें अभी तक चार में से एक ही मैच जीत सकी हैं। पिछले मैच में उन्हें क्रमश: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने शुरूआत केकेआर से मिली पराजय के साथ की लेकिन अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया । इसके बाद राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियंस से हार गई। 

आरसीबी को अपने गेंदबाजी आक्रमण में सुधार करना होगा क्योंकि पिछले दोनों मैचों में गेंदबाजों ने 200 से ज्यादा रन लुटाये हैं। युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर महंगे साबित हुए जिनसे कल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दूसरी ओर दिल्ली के पास जासन राय, गौतम गंभीर, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। आरसीबी के लिये राहत की बात कोहली का फार्म है जिसने रायल्स के खिलाफ 57 और मुंबई के खिलाफ नाबाद 92 रन बनाये। मुंबई के खिलाफ पारी का आगाज करने वाले कोहली ने अपनी नाबाद पारी में चार छक्के और सात चौके लगाये लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका। 

दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स अभी तक 122 रन ही बना सके हैं जिनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। ब्रेंडन मैकुलम ने तीन मैचों में सिर्फ 47 रन बनाये लिहाजा उनकी जगह इंग्लैंड के मोईन अली को उतारा जा सकता है जो आफ स्पिन हरफनमौला हैं। गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम केकेआर से मिली हार को भुलाना चाहेगी। दिल्ली को पहले मैच में पंजाब ने हराया जबकि रायल्स ने वर्षाबाधित मैच में उसे मात दी । दिल्ली ने मु्ंबई के खिलाफ मैच में जीत के साथ वापसी की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़