जरूरी नहीं कि टी20 विश्व कप में भी रोहित और मैं पारी का आगाज करें: कोहली

इसे भी पढ़ें: अंपायर्स कॉल की विराट कोहली ने की सख्त आलोचना, कहा- बढ़ रही भ्रम की स्थिति
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि यह भविष्य में भी जारी रहेगा। सूर्यकुमार ने अपने पदार्पण मैच में शानदार बल्लेबाजी से कोहली को ‘आश्चर्यचकित’ कर दिया था और पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम में उनको बनाये रखने के लिए कप्तान ने पारी का आगाज करने का फैसला किया। भारत ने इस मैच में ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की जगह अतिरिक्त गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया। कोहली ने कहा, ‘‘मैंने चौथे नंबर , तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है। मैं सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी भूमिका को समझने की कोशिश भी कर रहा हूं। टी20 क्रिकेट में मैं पहले भी इसे सफलतापूर्वक कर चुका हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इससे शानदार लय में चल रहे सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी को अपना नैसर्गिक खेल दिखाने का मौका मिलता है। अगर वह ऐसा खेलना जारी रखते है तो मैं टीम के लिए कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम विश्व कप के करीब पहुंच कर इस बारे में चर्चा करेंगे।’’ सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने टी20 टीम से अपनी जगह गंवा दी, लेकिन कोहली ने स्पष्ट किया कि वह मंगलवार को पहले वनडे में रोहित के साथ पारी का आगाज करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह श्रृंखला टी20 विश्व कप के तैयारी के रूप में काम करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हां, हमने कुछ बातों को लेकर टीम के अंदर चर्चा की है , हम उन चीजों पर नजर रखेंगे।’’
इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के लिये टीम को अंतिम रूप देने में अभी समय लगेगा: रोहित
कोहली ने कहा, ‘‘जहां तक वनडे में सलामी बल्लेबाजी का सवाल है, शिखर और रोहित निश्चित रूप से पारी शुरू करेंगे। जब एकदिवसीय क्रिकेट की बात आती है, तो मुझे नहीं लगता कि रोहित और शिखर के एक साथ खेलने पर कोई समस्या या संदेह है।वे पिछले कुछ वर्षों में हमारे लिए अद्भुत रहे हैं।’’ भारतीय टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला की टीम में सूर्यकुमार के अलावा कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और कृणाल पंड्या को टीम में जगह दी है। टी20 विश्व कप के वर्ष में एकदिवसीय मैचों का महत्व थोड़ा कम है लेकिन कोहली ने कहा कि भारतीय टीम के हर मैच का महत्व बहुत ज्यादा है। खासकर बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) को देखते हुए मैचों का कार्यक्रम खिलाड़ियों से बात कर के तय करना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कई बार कहा है कि कार्यक्रम और कार्यप्रबंधन ऐसी चीज है जिसके बारे में सभी को बहुत जागरूक होना पड़ेगा और विशेष रूप से आज दौर में, जहां आपको कई प्रतिबंधों में रहना होता है आपको भविष्य में भी बबल में खेलना जारी रखना पड़ सकता है।