रोहित के बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बल्लेबाजी करने की संभावना: सूर्यकुमार यादव

Rohit''s ability to bat above in batting order: Suryakumar Yadav
[email protected] । Apr 30 2018 8:42PM

मुंबई इंडियंस के लिए इस आईपीएल सत्र के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने आज कहा कि आगामी मैचों में उनके कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलने की संभावना है।

बेंगलुरू। मुंबई इंडियंस के लिए इस आईपीएल सत्र के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने आज कहा कि आगामी मैचों में उनके कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलने की संभावना है। रोहित ने नंबर तीन पर खेलते हुए शनिवार को पुणे में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 56 रन की मैच विजयी पारी खेलकर टीम की वापसी की उम्मीद बढ़ा दी। 

उन्होंने रायल चैलेंजर बैंगलूर और मुंबई इंडिंयस के बीच होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘उनका और टीम प्रबंधन का फैसला था कि वह बल्लेबाजी क्रम में नीचे आयें। शायद वह अंत तक खेलने की जिम्मेदारी लेना चाहते हों। लेकिन वह सभी नंबर पर-वन डाउन या टू डाउन - अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली। निश्चित रूप से आगामी मैचों में हम ऐसा देख सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि रोहित को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलते हुए देखना अच्छा था। उन्होंने कहा, ‘‘वह मुश्किल भरी स्थिति में आये, लेकिन इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। हम खुश हैं कि रोहित जैसे एक अनुभवी खिलाड़ी ने ऐसा किया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़