ICC T20I Team Of The Year 2024: रोहित शर्मा बने आईसीसी की टी20 टीम के कप्तान, इन खिलाड़ियों को भी मिला टीम में मौका

Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 25 2025 3:58PM

आईसीसी ने मेन्स टी20 ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया है। इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के तुरंत बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद ने मेन्स टी20 ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया है। इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के तुरंत बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। 

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन अर्धशतक लगाए थे। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की आक्रामक पारी भी खेली थी। अपनी बल्लेबाजी के अलावा रोहित ने कप्तानी में जलवा बिखेरा और टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया। रोहित ने पिछले साल 11 टी20 मैचों में 42.00 की औसत से 378 रन बनाए। 

हार्दिक पंड्या की बात करें तो उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में गेंद और बल्ले से अपनी छाप चोड़ी। हार्दिक पंड्या ने साल 2024 में भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 352 रन बनाने के अलावा 16 विकेट लिए। उन्होंने भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक ने 144 रन बनाए और 11 विकेट भी अपने नाम किए। 

वहीं जसप्रीत बुमराह की पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में वापसी बेहतरीन रही। भारत के तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई करते हुए बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कुल आठ मैचों में 8.026 की जबरदस्त औसत से 15 विकेट लिए। उधर अर्शदीप सिंह साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे गेंदबाज रहे। उन्होंने 18 टी20 में 13.50 की प्रभावशाली औसत से 36 विकेट लिए। अर्शदीप का सोबसे शानदार प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रहा, जहां उन्होंने आठ मैचों में 17 विकेट चटकाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़