Shardul Thakur ने मुंबई की लाज बचाकर किया मैच विनिंग प्रदर्शन, सेंचुरी सेलिब्रेशन हुआ वायरल

Shardul Thakur
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 24 2025 6:59PM

शार्दुल ठाकुर ने शतक ठोककर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोका है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में मुंबई के लिए खेलते हुए शतक जड़ दिया। उन्होंने मुंबई के लिए दूसरी पारी में 105 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसके दौरान उन्होंने 15 चौके भी लगाए। ठाकुर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 113 रन बना लिए हैं।

रणजी ट्रॉफी में मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मुकाबले में जहां रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी फेल साबित हुए वहीं शार्दुल ठाकुर ने शतक ठोककर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोका है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में मुंबई के लिए खेलते हुए शतक जड़ दिया। उन्होंने मुंबई के लिए दूसरी पारी में 105 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसके दौरान उन्होंने 15 चौके भी लगाए। ठाकुर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 113 रन बना लिए हैं। उनकी पारी ऐसे समय में आई जब मुंबई ने 91 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। 

शार्दुल ठाकुर आठवें क्रम पर बैटिंग करने आए, इस बीच मुंबई के 7 विकेट 101 रन तक गिर चुके थे। मगर इस बीची शार्दुल ठाकुऱ और तनुष कोटियन के बीच 173 रनों की शानदार साझेदारी हुई जो अब भी चल रही है। ठाकुर ने मुंबई की पारी के 60वें ओवर में अपना शतक पूरा किया और 100 रनों का आंकड़ा छूते ही उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ छाती ठोकने का इशारा किया। वहीं कमेंट्री के दौरान ठाकुर के लिए मुंबई क्रिकेट का सेर वाक्य का प्रयोग किया गया। 

शार्दुल ठाकुर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 113 रन बना चुके हैं। वहीं पहली पारी में भी उन्होंने फिफ्टी लगाई थी। मुंबई पहली पारी में 100 रन बनाने के लिए भी संघर्ष कर रही थी, लेकिन ठाकुर के 51 रनों की बदौलत मुंबई की टीम 120 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही थी। उसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए, लेकिन जम्मू-कश्मीर पहली पारी में 86 रनों की बड़ी बढ़त बनाने में कामयाब रहा। 

शार्दुल ठाकुर ने मुंबई को हार के मुंह से बाहर निकालने का काम किया है। उनकी शतकीय पारी ऐसे समय में आई जब उसके दूसरी पारी में 6 विकेट 91 के स्कोर पर गिर गए थे। उसकी कुल बढ़त मात्र 5 रनों की थी। ठाकुर की शतकीय पारी ने मुंबई की लाज बचाने के साथ-साथ उसकी मैच में जबरदस्त वापसी भी करवाई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़