केकेआर के खिलाफ वापसी करना चाहेगी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर

Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders match preview
[email protected] । Apr 28 2018 3:58PM

पिछले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलने वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम कल यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत हासिल कर वापसी करने को बेकरार होगी।

बेंगलुरू। पिछले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलने वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम कल यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत हासिल कर वापसी करने को बेकरार होगी। आरसीबी की टीम दो जीत और चार हार के बाद तालिका में छठे स्थान पर है जबकि केकेआर तीन जीत और चार हार से चौथे स्थान पर बनी हुई है। यह देखना होगा कि आरसीबी चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मिली हार से कैसे उबरती है। 

केकेआर को भी हालांकि बीती रात दिल्ली डेयरडेविल्स से उलटफेर का सामना करना पड़ा और दो बार की चैम्पियन टीम जीत की लय में वापसी करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में नये कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुवाई में केकेआर ने सुनील नारायण की 19 गेंद की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 177 रन का लक्ष्य हासिल किया। नारायण, कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने भी केकेआर की इस जीत में योगदान दिया था। 

आरसीबी के लिये एबी डिविलियर्स इस सत्र में अपने शीर्ष पर हैं, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 30 गेंद में 68 रन बनाये। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजी आक्रमण को भी तहस नहस करते हुए 39 गेंद में 90 रन की नाबाद पारी खेली जिसे टीम शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही। वहीं 57 और नाबाद 92 रन की नाबाद पारी के बाद कप्तान विराट कोहली भी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ विफल रहे, वह भी इस मुश्किल दौर में विशेष पारी खेलना चाहेंगे।

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक ने अभी तक 165 रन बनाये हैं, वह भी इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। उन्होंने पिछले मैच में 37 गेंद में 53 रन बनाये थे। कोरी एंडरसन और मंदीप सिंह भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं केकेआर की टीम बीती रात दिल्ली से मिली 55 रन की हार के बाद वापसी करना चाहेगी। उनके गेंदबाजों ने पहले 219 रन लुटाये और फिर आंद्रे रसेल को छोड़ दें तो वे इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने में जूझते रहे। 

शीर्ष खिलाड़ी रोबिन उथप्पा, क्रिस लिन और दिनेश कार्तिक को फिर से बड़ी पारियां खेलकर उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। उथप्पा (164), लिन (191), नीतिश राणा (173) और कार्तिक (212) रन जुटा रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़