PAK vs AUS: शाहीन अफरीदी और मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी बहस, वीडियो हो रहा वायरल
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी देखी गई, लेकिन मार्नस लाबुशेन ने इस दौरान अपना आपा नहीं खोया और क्रीज पर डटे रहे।
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी देखी गई, लेकिन मार्नस लाबुशेन ने इस दौरान अपना आपा नहीं खोया और क्रीज पर डटे रहे। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि, दोनों खिलाड़ियों के बीच ये बहस 33वें ओवर में शुरू हुई जब शाहीन शाह अफरीदी अपना अगला स्पेल लेकर आए। कुछ ओवर तक मैदान पर मौजूद फैंस को ये कड़ा मुकाबला देखने को मिला।Show Me A Better Aggression And Bowling then Before how did Marnus Labuschagne survived this spell of Shaheen👀🔥#PAKvsAUS #AUSvsPAK #BoxingDay #ShaheenAfridi #MarnusLabusChagne pic.twitter.com/wG7UMmXPsY
— Faizi (@Realfaizi31) December 26, 2023
वहीं पहला टेस्ट 360 रनों से हारने के बाद पाकिस्तान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में तीन बदलाव किए हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
अन्य न्यूज़