शाकिब कोविड से संक्रमित, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर

प्रतिरूप फोटो
ANI Photo.
शाकिब को बुधवार को बांग्लादेश की टीम से जुड़ना था लेकिन उन्हें अब पृथकवास पर रहना होगा और टीम में वापसी के लिये फिर से परीक्षण करवाना होगा। दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर में 23 मई से खेला जाएगा।
ढाका| बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का मंगलवार को कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है जिससे वह श्रीलंका के खिलाफ 15 मई से चटगांव में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार टीम से जुड़ने से पहले शाकिब के पीसीआर और ‘रैपिड एंटीजन’ परीक्षण करवाये गये जो पॉजिटिव आये हैं।
शाकिब को बुधवार को बांग्लादेश की टीम से जुड़ना था लेकिन उन्हें अब पृथकवास पर रहना होगा और टीम में वापसी के लिये फिर से परीक्षण करवाना होगा। दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर में 23 मई से खेला जाएगा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
