बेटे के बर्थडे पर मायूस होकर शिखर धवन ने किया भावुक पोस्ट, लिखी दिल की बात
शिखर धवन के बेटे जोरावर का आज जन्मदिन हैं, लेकिन वे एक साल से अपनी बेटे से नहीं मिले हैं। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक हो चुका है और बेटी की कस्टडी को लेकर अभी तय नहीं हुआ है।
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के बेटे जोरावर का आज जन्मदिन हैं, लेकिन वे एक साल से अपनी बेटे से नहीं मिले हैं। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक हो चुका है और बेटी की कस्टडी को लेकर अभी तय नहीं हुआ है। क्योंकि आयशा ऑस्ट्रेलिया की नागरिक हैं और इस मामले में कोई कानून शिखर धवन को बेटे की कस्टडी नहीं दिला पा रहा है। शिखर ने बेटे को बर्थडे विश करते हुए अपने दिल की बात लिखी है कि वे उन्हें खूब मिस करते हैं।
शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि, तुम्हें देखे हुए पूरा एक साल हो गया है। अब लगभग तीन महीने से मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है। इसलिए तुम्हें, मेरे बेटे, जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं देने के लिए वही तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं। भले ही मैं आपसे सीधे तौर पर नहीं जुड़ पाता हूं, फिर भी मैं टेलीपैथी के जरिए आपसे जुड़ता हूं। मुझे तुम पर बहुत गर्व है और मैं जानता हूं कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और अच्छे से बड़े रहे हो।
उन्होंने आगे लिखा कि, पापा हमेशा तुम्हें याद करते हैं और तुमसे प्यार करते हैं। वह हमेशा सकारात्मक रहते हैं, मुस्कुराते हुए उस समय का इंतजार करते हैं जब हम ईश्वर की कृपा से दोबारा मिलेंगे। शरारती बनो, लेकिन खतरनाक नहीं। दाता बनो, विनम्र, दयालु, धैर्यवान और मजबूत बनो। आपको ना देख पाने के बावजूद मैं लगभग हर दिन आपको संदेश लिखता हूं। आपकी भलाई और दैनिक जीवन के बारे में पूछता हूं, शेयर करता हूं मैं क्या कर रहा हूं और मेरे जीवन में क्या नया है। जोरा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
गौरतलब है कि, शिखर धवन ने अपनी पूर्व पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी ने उन्हें मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया है। साथ ही वो उनसे कई रुपये हड़प चुकी हैं। कभी अपनी पत्नी के दोनों बेटियों के नाम से तो कभी बेटे के नाम से। इसके साथ ही धवन ने बताया है कि उनकी पत्नी ने उनसे पैसे लेकर ऑस्ट्रेलिया में प्रॉपर्टी भी खरीदी है जिस पर उनका कोई हक नहीं है।