चोटिल Nitish Reddy की जगह Shivam Dubey जिंबॉब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए

Shivam Dubey
प्रतिरूप फोटो
dubeshivam

बीसीसीआई ने घोषणा की है कि ऑलराउंडर शिवम दुबे को चोटिल नीतीश रेड्डी की जगह जिंबॉब्वे दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। भारत 6 जुलाई से शुरू होने वाली श्रृंखला में जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। इस श्रृंखला के दौरान भारत और जिंबॉब्वे सभी मैच हरारे में खेलेंगे।

नई दिल्ली । ऑलराउंडर शिवम दुबे को चोटिल नीतीश रेड्डी की जगह जिंबॉब्वे दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को यह घोषणा की। भारत 6 जुलाई से शुरू होने वाली श्रृंखला में जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। बीसीसीआई ने बयान ने कहा,‘‘चयन समिति ने जिंबॉब्वे के आगामी दौरे के लिए चोटिल नीतीश रेड्डी की जगह शिवम दुबे को भारतीय टीम में शामिल किया है।’’ 

बोर्ड ने कहा कि उसकी चिकित्सा टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले ऑलराउंडर रेड्डी की प्रगति पर निगरानी रखे हुए है। इस श्रृंखला के दौरान भारत और जिंबॉब्वे सभी मैच हरारे में खेलेंगे। बीसीसीआई ने सोमवार को शुभमन गिल की अगुवाई में जिंबॉब्वे दौरे के लिए टीम की घोषणा की थी जिसमें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रियान पराग, अभिषेक शर्मा और नीतीश को भी जगह दी गई थी। नीतीश को आईपीएल में ‘इमर्जिंग प्लेयर’ चुना गया था। जिंबॉब्वे दौरे के लिए भारत की संशोधित टीम इस प्रकार है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़