दलीप ट्रॉफी राउंड 2 में श्रेयस अय्यर पड़े फिके, 7 गेंदों पर बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
अय्यर ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। निरंतरता में कमी के चलते उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जगह नहीं मिली। दलीप ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्म कर उनके बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने का मौका था।
श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर अभी उनको और उनके फैंस को इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, दलीप ट्रॉफी में उनके पास स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन करने का मौका है, मगर फिलहाल वह एक भी मौके को बुना नहीं पाए हैं। राउंड-2 में इंडिया ए के खिलाफ तो उन्होंने हद ही कर दी। वह दबंग बनने के चक्कर में काला चश्मा लगाकर बैटिंग करने उतरे, लेकिन उनकी हेकड़ी खलील अहमद ने निकाल दी। अय्यर ने 7 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए।
बता दें कि, दलीप ट्रॉफी में अय्यर ने अभी तक तीन पारियां खेली हैं। पहले मैच में उन्होंने फिफ्टी जड़ी थी लेकिन उसके बाद उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए थे। लेकिन इस बार अय्यर जब बल्लेबाजी करने आए तो वो चश्मा पहनकर आए थे जिसके बाद ट्रोल होने लगे। फैंस को उनका चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करना बिलकुल भी पसंद नहीं आया।
Shreyas iyer highlights of career -
— कचरा Cricket Academy🏏 (@kachra_academy) September 13, 2024
Style - ✓✓ 10 out of 10
Performance - 0 out of 10
GOAT of overrated cricketer 🫡 pic.twitter.com/i3p47OKJMv
अन्य न्यूज़