अय्यर की वापसी से मजबूत होगी टीम, शिखर धवन बोले- अच्छी शुरुआत की जरूरत

Shikhar Dhawan.jpg

बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा, ‘‘हम लीग के पहले चरण में शानदार लय में थे लेकिन उसके स्थगित होते ही यह लय टूट गयी। ऐसे में हमें फिर से उस लय को हासिल करने के लिए मेहनत करनी होगी। ’’

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को कहा कि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम और मजबूत होगी जिससे टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान को शानदार तरीके से  आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी। आईपीएल 2021 के बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में कई फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद लीग को स्थगित कर दिया गया था। लीग का दूसरा चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होगा। 

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन को मौका, मेंटर के रूप में टीम से जुड़ेंगे धोनी 

धवन ने फ्रेंचाइजी से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम लीग के पहले चरण में शानदार लय में थे लेकिन उसके स्थगित होते ही यह लय टूट गयी। ऐसे में हमें फिर से उस लय को हासिल करने के लिए मेहनत करनी होगी। ’’ इस अनुभवी भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि टीम का संतुलन अच्छा है और श्रेयस अय्यर की वापसी से वह और मजबूत हुई है।’’ अय्यर चोटिल होने के कारण लीग के पहले चरण का हिस्सा नहीं बन पाये थे। उन्हें यह चोट मार्च में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गयी एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में लगी थी। मौजूदा सत्र में अब तक के शीर्ष स्कोरर धवन ने कहा कि टीम का ध्यान लीग के दूसरे चरण में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले शुरुआती मुकाबले पर है।  

इसे भी पढ़ें: शार्दुल की ऑलराउंडर भूमिका से क्या समाप्त होगी भारत की समस्या ? ये हैं बेस्ट ऑलराउंडर 

सत्र के आठ मैचों में तीन अर्धशतक के साथ 380 रन बनाने वाले इस 35 साल के वामहस्त बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ लय हासिल करना बहुत अच्छा है। टीम के अंदर बेहतर माहौल है। सभी लड़के (खिलाड़ी) बहुत मेहनत कर रहे हैं और मैं आईपीएल सत्र के फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं आगामी मैच खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये यह काफी जरूरी है कि हम अच्छी शुरुआत करें। हमें पहले मैच से ही अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है और इसलिए हम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। हमें मैचों के दौरान अपनी कड़ी मेहनत को मैदान में उतराने के साथ अच्छा नतीजा हासिल करना होगा।’’ पिछले साल की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स का 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़