Shubman Gill की सेंचुरी गई बेकार, कर्नाटक के खिलाफ पंजाब को 207 रन से मिली हार

शुभमन गिल को रणजी ट्रॉफी में वापसी पर करारी हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के लिए कप्तानी करते हुए उन्होंने शतक जमाया लेकिन वो किसी काम नहीं आया।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को रणजी ट्रॉफी में वापसी पर करारी हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के लिए कप्तानी करते हुए उन्होंने शतक जमाया लेकिन वो किसी काम नहीं आया। पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने शतक जमाया लेकिन फिर भी टीम को कर्नाटक के खिलाफ जारी और 207 रन की बड़ी हार मिली।
गिल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे मैच की दूसरी पारी में पंजाब के लिए ओपनिंग की और 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 159 गेंदों में शतक पूरा किया। वो इस मैच में पंजाब की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने कर्नाटक के खिलाफ रन बनाए हैं। कर्नाटक ने पहली पारी में 475 रन बनाए। पंजाब ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 55 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी 213 रन पर सिमट गई।
वहीं रणजी ट्रॉफी में गिल की वापसी के बावजूद पंजाब का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कर्नाटक के खिलाफ गिल पहली पारी में केवल 8 गेंदों में 4 रन ही बना पाए। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने संघर्ष करते हुए शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया में खेलकर लौटे शुभमन गिल के अलावा पंजाब की टीम में मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी शामिल थे। कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 से 5 जनवरी तक खेले गए पांचवें टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई थी। जबकि पडिक्कल ने ऑप्टस स्टेडियम में सीरीज के पहले मैच में खेला था।
अन्य न्यूज़