IPL में तीन शतक जड़ने वाले Shubman Gill ने बल्लेबाजी की तकनीक को लेकर खोले राज, बताया T20 World Cup के बाद कैसे किए बदलाव
शुभमन गिल ने खुद अपनी दमदार परफॉर्मेंस को लेकर अब बयान दिया है। शुभमन गिल का कहना है कि आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के बाद और न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला से पहले उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की तकनीक में कुछ अहम बदलाव किए। इन बदलावों का शुभमन को जबरदस्त फायदा मिला है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल ऑरेंज कैप पर कब्जा कर चुके है। उन्होंने अपने खेल के दम पर सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल के हर मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल ने अपने खेल से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया है।
शुभमन गिल ने खुद अपनी दमदार परफॉर्मेंस को लेकर अब बयान दिया है। शुभमन गिल का कहना है कि आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के बाद और न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला से पहले उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की तकनीक में कुछ अहम बदलाव किए। इन बदलावों का शुभमन को जबरदस्त फायदा मिला है। बता दें कि वर्ष 2022 में खेले गए टी 20 विश्व कप के लिए शुभमन गिल को नहीं चुना गया था। इस विश्वकप में कोच राहुल द्रविड़ ने टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली पहले तीन क्रम के बल्लेबाजों के तौर पर शामिल किया था।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग से पहले तक शुभमन गिल लगातार अपनी स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना झेलते रहे थे। वहीं इस लीग के दौरान शुभमन ने तीन शतक समेत 851 रन बनाकर ‘आरेंज कैप’ हासिल कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया है। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ 26 मई को खेले गए क्वालीफायर मुकाबले शुभमन गिल ने 60 गेंद में 129 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस को 62 रनों के बड़े अंतर से हराकर टीम ने जीत हासिल की और गुजरात फाइनल में पहुंच सकी।
गिल ने मैच के बाद कहा ,‘‘ पिछले वेस्टइंडीज दौरे (2022) के बाद से मैने कुछ बदलाव किया है। मैं पिछले आईपीएल से पूर्व घायल हो गया था लेकिन अपने खेल पर काम कर रहा था। मैने कुछ पहलुओं पर काम किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले तकनीकी बदलाव किये।’’ उन्होंने अपनी पारी के बारे में कहा ,‘‘ यह शायद आईपीएल में अब तक की मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी।’’ यह पूछने पर कि अपेक्षाओं का सामना कैसे करते हैं, गिल ने कहा ,‘‘ मैदान के बाहर अपेक्षाओं के बारे में आप सोचते हैं लेकिन मैदान पर उतरने के बाद जेहन में यही रहता है कि टीम के लिये कैसे योगदान दे सकते हैं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं गेंद दर गेंद, ओवर दर ओवर सोचता हूं। जिस ओवर में मैने तीन छक्के लगाये, तभी मैं समझ गया कि यह मेरा दिन है।’’ गिल ने कहा ,‘‘ यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था। मैं बल्लेबाजी में कुछ नया करता रहता हूं लेकिन सबसे अहम आत्मविश्वास है। मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे यकीन था कि आईपीएल में भी अच्छा खेलूंगा।
अन्य न्यूज़