फिसलन वाली पिच और धीमी आउटफील्ड हमारे खिलाफ गए: आमरे

Slippery Pitch And Sluggish Outfield Weighed Against Us says Praveen Amre
[email protected] । Apr 12 2018 3:12PM

दिल्ली डेयरडेविल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा कि बारिश के कारण पिच में फिसलन और आउटफील्ड धीमी होने से टीम के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के वर्षा प्रभावित मैच में छह ओवर में 71 रन के संशोधित लेकिन कठिन लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया।

जयपुर। दिल्ली डेयरडेविल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा कि बारिश के कारण पिच में फिसलन और आउटफील्ड धीमी होने से टीम के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के वर्षा प्रभावित मैच में छह ओवर में 71 रन के संशोधित लेकिन कठिन लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट खोकर 17–5 ओवर में 153 रन बनाए। यहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में वह और बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे थे जब बारिश के कारण पारी 17–5 ओवर में ही रोक दी गयी। बार-बार हो रही बारिश के चलते डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत दिल्ली के लिए छह ओवर में 71 रन का संशोधित लक्ष्य तय किया गया।

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आमरे ने कहा, ‘‘विकेट फिसलन वाला था और बल्लेबाज उसपर टिक नहीं पाए। विकेट कवर से ढके होने के कारण उसमें नमी घुस गयी जिससे विकेट का मिजाज बदल गया और आउटफील्ड भी धीमी हो गयी। इससे चौके लगना मुश्किल हो रहा था।’’ उन्होंने कहा कि टीम ने छोटे लक्ष्य की उम्मीद की थी लेकिन कुल मिलाकर वह टीम के प्रयास से खुश हैं। सहायक कोच ने कहा, ‘‘यह हमारे हाथ में नहीं था लेकिन हमारे लिए परिस्थितियां मुश्किल थी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़