हितों के टकराव से बचने के लिए एटीके मोहन बागान में पद छोड़ेंगे गांगुली
संजीव गोयनका ने सीएनबीसी-टीवी 18 से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह मोहन बागान में पूरी तरह से पद छोड़ देगा। मुझे लगता है कि आज। यह घोषणा सौरव को करनी है। मेरे कहने का मतलब है कि माफ कीजिए। मुझे लगता है कि मैंने जल्दबाजी कर दी।’’
कोलकाता| भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इंडियन सुपर लीग फ्रेंचाइजी एटीके मोहन बागान में अपना पद छोड़ेंगे जिससे कि हितों में टकराव की संभावना से बचा जा सके।
गांगुली फुटबॉल क्लब एटीके मोहन बागान में निदेशक हैं। कोलकाता के दिग्गज औद्योगिक घराने आरपी संजीव गोयनका समूह के नई आईपीएल लखनऊ फ्रेंचाइजी रिकॉर्ड 7090 करोड़ रुपये में खरीदने के कुछ दिनों बाद गांगुली ऐसा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: तीन एकदिवसीय मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी वेस्टइंडीज की महिला टीम
संजीव गोयनका ने सीएनबीसी-टीवी 18 से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह मोहन बागान में पूरी तरह से पद छोड़ देगा। मुझे लगता है कि आज। यह घोषणा सौरव को करनी है। मेरे कहने का मतलब है कि माफ कीजिए। मुझे लगता है कि मैंने जल्दबाजी कर दी।’’
पता चला है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने एटीके मोहन बागान में अपनी भूमिका छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्लब में गांगुली की हिस्सेदारी है और गोयनका भी इस क्लब के सह मालिक हैं।
इसे भी पढ़ें: आईसीसी पर निर्भरता कम करने की जरूरत: रमीज राजा
अन्य न्यूज़