Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल होकर बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

Anrich Nortje
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 16 2025 1:34PM

एनरिक नॉर्टजे ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वह पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में वापसी करने वाले थे, लेकिन नेट्स में उनके पैर की अंगुली टूट गई। तब से वह अपनी SA20 फ्रेंजाइजी, प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए बिल्कुल भी नहीं खेले हैं और दक्षिण अफ्रीका के मार्की टी20 टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। नॉर्टजे ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वह पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में वापसी करने वाले थे, लेकिन नेट्स में उनके पैर की अंगुली टूट गई। तब से वह अपनी SA20 फ्रेंजाइजी, प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए बिल्कुल भी नहीं खेले हैं और दक्षिण अफ्रीका के मार्की टी20 टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगा। 

वहीं एनरिक नॉर्टजे की जगह गेराल्ड कोएत्जी ले सकते हैं। वह पिछले नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ डरबन टेस्ट में कमर की चोट लगने के बाद जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए एक्शन में लौटे हैं। दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट बॉल कोच रॉब वाल्टर ने बताया कि नॉर्टजे और कोएत्जी के बीच चयन को लेकर मुकाबला था और उन्होंने कोएत्जी के बजाय नॉर्टजे के अनुभव को चुना। उन्होंने ये भी संके दिए की उन्हें नॉर्टजे के फिट घोषित होने का पूरा भरोसा है। 

वाल्टर ने आगे कहा कि, एनरिक नॉर्टडे बेहतरीन गेंदबाज हैं। वह अपना और अपनी कंडीशनिंग का ख्याल रखते हैं। अपनी तरफ से मुझे उन पर भरोससा है और मुझे विश्वास है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार होंगे। हालांकि, उनके इस बयान के 48 घंटे बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि नॉर्टजे का सोमवार दोपहर को स्कैन किया गया था और 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए समय पर उनके ठीक होने की उम्मीद नहीं है। 

हालांकि, पिछले 6 आईसीसी आयोजनों में ये तीसरी बार है, जब एनरिक नॉर्टजे चोट के कारण बाहर हुए हैं और ये सभी वनडे टूर्नामेंट हैं। उन्हें 2019 वर्ल्ड कप में खेलना था, लेकिन टूर्नामेंट से पहले उनका अंगूठा टूट गया, फिर पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर के कारण वह 2023 वर्ल्ड कप से चूक गए और अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़