Steve Smith ने BBL में मचाया धमाल, शतक ठोक महारिकॉर्ड की बराबरी की
स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग 2024-25 में उतरने के बाद धमाल मचाया है। स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग सीजन के अपने पहले ही मैच में तूपानी शतक ठोकने का बड़ा कारनामा कर दिया है। सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेले जा रहे लीग के 30वें मैच में स्मिथ ने सेंचुरी जड़ने का कमाल किया।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग 2024-25 में उतरने के बाद धमाल मचाया है। स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग सीजन के अपने पहले ही मैच में तूपानी शतक ठोकने का बड़ा कारनामा कर दिया है। सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेले जा रहे लीग के 30वें मैच में स्मिथ ने सेंचुरी जड़ने का कमाल किया।
सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए स्मिथ ने महज 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 6 छक्के निकले। शतक पूरा करने के बाद भी स्मिथ का बल्ला नहीं रूक और उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम का स्कोर 220/3 रन तक पहुंचा दिया। स्टीव स्मिथ 64 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 121 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह स्मिथ ने बिग बैश लीग में बड़ा करिश्मा कर दिया।
स्मिथ ने ताबड़तोड़ अंदाज में सेंचुरी जड़ी जो टी20 क्रिकेट में उनके बल्ले से आई चौथी सेंचुरी है। यही नहीं, बिग बैश लीग के इतिहास में स्मिथ ने तीसरा सैकड़ा जड़ा। इसके साथ ही दिग्गज बल्लेबाज ने बिग बैश लीग यानी बीबीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। स्मिथ ने बेन मैकडरमोट के 3 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की है।
बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
बेन मैकडरमोट- 3 शतक
स्टीव स्मिथ- 3 शतक
स्टीव स्मिथ के नाम अब टी20 क्रिकेट में 4 शतक हो गए हैं। बिग बैश लीग में 3 शतक जड़ने के अलावा उन्होंने आईपीएल में एक शतक लगाया। इस तरह वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बन गए हैं। स्मिथ ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सुरेश रैना और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों की बराबरी की जबकि एडम गिलक्रिस्ट और उस्मान ख्वाजा जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है।
अन्य न्यूज़