हम एक-दूसरे के साथ काफी अच्छे... विराट कोहली के साथ दोस्ती पर खुलकर बोले स्टीव स्मिथ

Steve Smith and virat kohli
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Sep 10 2024 6:44PM

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बयान दिया है। दरअसल, स्मिथ ने कहा कि उनकी कोहली के साथ उनकी अच्छी बनती है। दोनों एक-दूसरे को मैसेज करते रहते हैं। बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बयान दिया है। दरअसल, स्मिथ ने कहा कि उनकी कोहली के साथ उनकी अच्छी बनती है। दोनों एक-दूसरे को मैसेज करते रहते हैं। बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 

स्टीव स्मिथ और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फैब फोर का हिस्सा हैं। इसमें इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी शामिल हैं। 

स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि, हम एक-दूसरे के साथ काफी अच्छे से पेश आते हैं। हम समय-समय पर एक-दूसरे को मैसेज करते हैं। वह शानदार इंसान होने के साथ-साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ऐसे में इस गर्मी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिर से उनके खिलाफ खेलना अच्छा रहेगा। स्मिथ का कहना है कि कोहली का सोचने और खेलने का तरीका ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जैसा ही है। उन्होंने कोहली को अपने विचारों और एक्शन में ऑस्ट्रेलियाई करार दिया। 

स्मिथ ने आगे कहा कि, मेरा मानना है कि विराट कोहली विचारों और एक्शन में ऑस्ट्रेलियाई हैं। जिस तरह से वह मैच में उतरते हैं जिस तरह से वह चुनौती का सामना करते हैं और विपक्ष टीम पर हावी होने की कोशिश करते हैं, वो कमाल है। वह शायद भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टेस्ट मैचों में 54.08 की औसत से 1252 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। 

स्मिथ ने कहा कि उनकी कोहली के संग कोई पर्सनल राइवलरी नहीं है और वह हमेशा ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि, इसमें कोई  सच्चाई नहीं कि मुझे उन्हें पछाड़ना है या ऐसा कुछ भी करना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़