सनराइजर्स हैदराबाद और KXIP के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

Sunrisers Hyderabad and Punjab hopes for exciting bouts
[email protected] । Apr 18 2018 3:39PM

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कल यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शीर्ष पर चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के विजयी अभियान पर रोक लगाने की कोशिश करेगी।

मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कल यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शीर्ष पर चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के विजयी अभियान पर रोक लगाने की कोशिश करेगी। केन विलियमसन की अगुआई वाली हैदराबाद की टीम ने अब तक अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है और इस दौरान उनके गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन की अगुआई वाली पंजाब की टीम ने अपनी ‘आक्रामक’ बल्लेबाजी से विरोधी टीमों को ध्वस्त किया है। मेजबान टीम ने अब तक तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ यहां पिछले मैच में मिली करीबी जीत भी शामिल है।

भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिली स्टेनलेक, सिद्धार्थ कौल, साकिब अल हसन और संदीप शर्मा की मौजूदगी में सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है। हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम में भी अनुभव की कोई कमी नहीं है। टीम के पास रिद्धिमान साहा, विलियमसन, शिखर धवन और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज हैं जबकि साकिब, दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान टीम के बल्लेबाजी क्रम को गहराई देते हैं। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हालांकि 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जूझना पड़ा था और टीम ने अंतिम गेंद पर एक विकेट की जीत दर्ज की।

राजस्थान रायल्स के खिलाफ सत्र के अपने पहले मैच में हैदराबाद ने विरोधी टीम को नौ विकेट पर 125 रन पर रोकने के बाद नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स को भी सनराइजर्स के गेंदबाजों ने आठ विकेट पर 138 रन ही बनाने दिए। इस मैच में भुवनेश्वर ने तीन विकेट चटकाए। पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को चार रन से हराने के बाद पंजाब की टीम भी आत्मविश्वास से भरी है। चेन्नई के खिलाफ क्रिस गेल ने सत्र का पहला मैच खेलते हुए 33 गेंद में 63 रन बनाए जिससे टीम ने 197 रन बनाए। गेल ने अच्छी फार्म में चल रहे लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 96 रन भी जोड़े।

मयंक अग्रवाल, करूण नायर और अश्विन ने भी बल्ले से उपयोगी योगदान दिया है। युवराज सिंह हालांकि तीन मैचों में 12, 04 और 20 रन की पारियां ही खेल पाए हैं तो टीम के लिए चिंता का सबब है। टीम ने अपने अभियान की शुरूआत दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आसान जीत के साथ की थी लेकिन दूसरे मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ हार गए। पंजाब के 17 साल के स्पिनर मुजीब उर रहमान अपनी गैरपारंपरिक गेंदों से बल्लेबाजों को हैरान कर रहे हैं और उन्हें आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का विकेट भी मिला है। अश्विन और मुजीब के अलावा टीम के पास मोहित शर्मा, अक्षर पटेल और एड्रयू टाई जैसे गेंदबाज भी हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़