T20 के SKY ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

surya kumar yadav and yogi adityanath
Twitter @myogiadityanath

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को हुए दूसरे टी20 क्रिकेट मुकाबले के बाद टी20 के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। उन्होंने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।

लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को हुए दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में ‘मैन आफ द मैच’ रहे भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने शिष्टाचार भेंट की।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था जिससे मेजबान टीम ने छह विकेट से जीता। इस मैच में सूर्यकुमार ने सर्वाधिक नाबाद 26 रन बनाए थे।

 

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़