Women Asia Cup | महिला एशिया कप में थाईलैंड ने पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया

Women Asia Cup
ANI

सलामी बल्लेबाज नथाकन चैंथम के अर्धशतक की मदद से थाईलैंड ने गुरुवार को यहां खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया।

सिलहट। सलामी बल्लेबाज नथाकन चैंथम के अर्धशतक की मदद से थाईलैंड ने गुरुवार को यहां खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 116 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से सिदरा अमीन ने 56 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाए।

इसे भी पढ़ें: लापता पर्वतारोहियों को बचाने के अभियान में हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल का दल शामिल

चैंथम ने 51 गेंदों पर 61 रन बनाए जिससे थाईलैंड में एक गेंद शेष रहते हुए छह विकेट पर 117 रन बनाकर अभी तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। चैंथम ने अपनी पारी पांच चौके और दो छक्के लगाए। एक अन्य मैच में मेजबान बांग्लादेश में मलेशिया को 88 रन से करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुर्शिदा खातून (56) और कप्तान निगार सुलताना (53) के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 129 रन बनाए और इसके बाद मलेशिया को 41 रन पर ढेर कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़