IPL 2023 के इतिहास में इन गेंदबाजों को लगे हैं सबसे अधिक छक्के, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Ravindra Jadeja IPL
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 31 2023 6:37PM

आईपीएल 2023 की शुरुआत हो गई है। इसकी शुरुआत के साथ ही अब तय है कि इस सीजन में भी कई नए रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे। आईपीएल में कई टीमें हैं जिनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए है। कई ऐसे गेंदबाज भी हैं जिनकी गेंदों पर सर्वाधिक छक्के लगे है।

आईपीएल 2023 की शुरुआत हो गई है। इस टूर्नामेंट को देखने के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच होना है। इस मुकाबले का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। इस ओपनिंग मुकाबले में दोनों ही टीमें दमदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने उतरेगी। चेन्नई की टीम जहां चार बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है वहीं गुजरात की टीम ने अपने पहले ही सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

इस लीग में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के ही दम पर टीमें जीत हासिल कर सकती है। मगर आईपीएल के अब तक हो चुके कुल 15 सीजन में कई ऐसे गेंदबाज भी हुए हैं जिन्होंने अपनी टीम को बुरी तरह से पिटवाया है। इसमें कई गेंदबाजों की गेंदों पर सबसे अधिक छक्के भी लगे है। 

पीयूष चावला
इस सूची में सबसे पहला नाम है पीयूष चावला का, जिनकी गेंदों पर आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगे है। पीयूष चावला के करियर में कुल 181 छक्के लगे है। आईपीएल में उन्होंने अलग अलग टीमों के लिए खेलते हुए कुल 165 मुकाबलों में 157 विकेट हासिल किए है। उनका एवरेज 27 का रहा है। 

अमित मिश्रा
इसके बाद हैं स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा का नाम, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के अपनी गेंद से दिए है। अमित मिश्रा की 175 गेंदों पर छक्के लगे है। कई टीमों के लिए खेल चुके अमित ने 154 मुकाबलों में 166 विकेट चटकाए है। उनका औसत 23 का है। उनके नाम एक मुकाबले में पांच विकेट चटकाने का भी रिकॉर्ड है। 

रविंद्र जडेजा
देश के शानदार ऑलराउंडर में शुमार रविंद्र जडे़जा भी इस लिस्ट में शामिल है। वो आईपीएल में कुल 156 छक्के अपनी डाली हुई गेंदों पर लगवा चुके है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अधिकतर मुकाबले खेलने वाले रविंद्र जडे़जा ने कुल 156 छक्के खाए है। उन्होंने 210 मुकाबलों में 132 विकेट हासिल किए है। अमित मिश्रा के मुताबिक ही उन्होंने भी 5 विकेट हासिल किए है। 

युजवेंद्र चहल
आईपीएल में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो बल्लेबाजों को रन देने में काफी अहम किरदार निभाते रहे। उनकी गेंदों पर कुल 146 छक्के लगाए है। वो रविंद्र जडेजा से सिर्फ 10 छक्के ही पीछे है। जितने छक्के उन्होंने बल्लेबाजों को लगवाए हैं उससे अधिक विकेट हासिल कर चुके है। उन्होंने 131 मुकाबलों में वो कुल 166 विकेट चटका चुके है। 

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह हालांकि अब मुकाबलों में नहीं खेलते है। मगर छक्के खाने वाले गेंदबाजों में उनका भी नाम शामिल है। हरभजन सिंह ने 163 मुकाबलों में 145 छक्के खाए है। उन्होंने आईपीएल के 163 मुकाबलों को अब तक 150 विकेट हासिल किए है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़