IPL 2023 महासंग्राम में Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच होगा घमासान, जाने किस टीम की हो सकती है जीत
आईपीएल के 16वें सीजन का रंगारंग आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टायटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगी, जो जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी। चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है जबकि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात की कमान हार्दिक पंड्या संभालते दिखेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को होने वाले मुकाबले के साथ ही आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज हो जाएगा। इस सीजन का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है जबकि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात की कमान हार्दिक पंड्या संभालते दिखेंगे।
इस मुकाबले को लेकर देश भर में आईपीएल के फैंस बेहद उत्साहित है। हालांकि आईपीएल के पहले मैच से पहले अहमदाबाद में बारिश हुई थी जिससे टीमों की प्रैक्टिस काफी बाधित हुई थी। वैसे आज के मुकाबले में बारिश से खलल पड़ने की संभावना नहीं है।
जानें कौन सी टीम है भारी
गुजरात टाइटंस का ये दूसरा सीजन है। इससे पहले वाले सीजन में गुजरात ने ही जीत दर्ज की थी। टीम के पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। वहीं सीएसके चार बार की विजेता टीम है, जिसमें ऑल राउंडर और वेटरन खिलाड़ियों का बोलबाला है। दोनों टीमों के बीच दमदार टक्कर होने वाली है।
यहाँ देख सकेंगे मुकाबला
आईपीएल का पहला मुकाबला देखने के लिए फैंस घर बैठ कर भी मुकाबले देख सकते है। इसके लिए फैंस स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर मुकाबले देख सकते है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के भी पास है, जहा ऐप पर फैंस मैच देख सकेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह
गुजरात टायटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, आर साईं किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शामी
अन्य न्यूज़