भारतीय स्पिनरों पर दबाव बनाने के लिये रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया : वान डर डुसेन

Van der Dussen

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन खुश हैं कि उन्होंने अपने स्वीप शॉट का अच्छा नमूना पेश करके पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय स्पिनरों की लय बिगाड़ने में भूमिका निभायी। वान डर डुसेन के नाबाद 129 रन और कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ उनकी 204 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 31 रन से जीता।

पार्ल। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन खुश हैं कि उन्होंने अपने स्वीप शॉट का अच्छा नमूना पेश करके पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय स्पिनरों की लय बिगाड़ने में भूमिका निभायी। वान डर डुसेन के नाबाद 129 रन और कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ उनकी 204 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 31 रन से जीता। वान डर डुसेन ने बुधवार को मैच समाप्त होने के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब मैंने क्रीज पर कदम रखा तब स्कोर तीन विकेट पर 68 रन था। गेंद थोड़ा टर्न ले रही थी और इसलिए मैं जानता था कि मुझे स्वीप शॉट खेलने होंगे।

इसे भी पढ़ें: Goa Assembly Election 2022 | भाजपा ने जारी की 34 उम्मीदवारों की पहली सूची, छह विधायकों के कटे टिकट

आम तौर पर यहां का विकेट काफी धीमा होता है। मैंने रिवर्स स्वीप खेलने का भी प्रयास किया। मैंने उन पर (भारतीय स्पिनरों) दबाव बनाने की कोशिश की।’’ वान डर डुसेन ने इससे पहले टेस्ट श्रृंखला में आखिरी दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए अहम योगदान दिया था जिससे निश्चित तौर पर उनका आत्मविश्वास बढ़ा। उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट मैचों में दबाव की परिस्थितियों में दो बार लक्ष्य हासिल करने का मतलब था कि हम एक टीम के रूप में विश्वास से भरे थे। कुल मिलाकर यह बल्लेबाजों के लिये अच्छा दिन रहा।’’ वान डर डुसेन ने युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ अच्छी तरह से स्वीप शॉट खेले जिसका श्रेय उन्होंने नेट्स पर कड़े अभ्यास तथा धीमी गति के गेंदबाजों को खेलने के लिये अपने कौशल में निखार को दिया।

इसे भी पढ़ें: धन के लालच में मोती महल की खुदाई, पुलिस जुटी जांच में, आरोपियों को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘‘पार्ल में परिस्थितियां आमतौर पर स्पिनरों और धीमी गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं। जिस तरह से हमने वेस्टइंडीज में टी20 श्रृंखला से लेकर श्रीलंका में श्रृंखला और टी20 विश्व कप तक अपने खेल कौशल को निखारा उसका फायदा मिला।’’ वान डर डुसेन ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों पर हावी होने के लिये जाना जाता है लेकिन हमने स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिये लगातार कड़ी मेहनत की जिससे बहुत मदद मिली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़