बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव, नये यात्रा नियम लागू हुए

bangladesh womens cricket team

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गई है।कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के आने के बाद से बांग्लादेश सरकार ने अफ्रीकी देशों से आ रहे लोगों के लिये नये यात्रा नियम लागू किये हैं।

ढाका। बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्य जिम्बाब्वे से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिससे उनके पृथकवास का समय बढाना पड़ा। बांग्लादेश की टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2022 क्वालीफायर में भाग लिया था और स्वदेश लौटने के बाद पृथकवास में थी। कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के आने के बाद से बांग्लादेश सरकार ने अफ्रीकी देशों से आ रहे लोगों के लिये नये यात्रा नियम लागू किये हैं।

बीसीबी ने क्रिकबज से कहा ,‘‘ एक ही कमरे में रहने वाले टीम के सदस्य एक और तीन दिसंबर को टेस्ट में नेगेटिव पाये गए लेकिन छह दिसंबर को कराये गए तीसरे पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाये गए हैं। उनका पृथकवास आज खत्म होना था लेकिन उसे बढा दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़