शुभमन गिल का अनुशासन उसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक बनाता है : Vijay Shankar

Gill
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

गिल ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में तीन शतक समेत 851 रन बनाकर ‘आरेंज कैप’ हासिल कर ली है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में 60 गेंदों में 129 रन बनाकर टीम को 62 रन से जीत दिलाई। शंकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ उसका अनुशासन गजब का है और यही वजह है कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से है।’’

पावरप्ले के ओवरों में स्ट्रोक्स के लिये जगह तलाशने की शुभमन गिल की काबिलियत की तारीफ करते हुए गुजरात टाइटंस के हरफनमौला विजय शंकर ने कहा कि उसका अनुशासन उसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक बनाता है। गिल ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में तीन शतक समेत 851 रन बनाकर ‘आरेंज कैप’ हासिल कर ली है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में 60 गेंदों में 129 रन बनाकर टीम को 62 रन से जीत दिलाई। शंकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ उसका अनुशासन गजब का है और यही वजह है कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह जिस तरह से अभ्यास करता है, वह काफी महत्वपूर्ण है। हर अभ्यास सत्र का उसके लिये एक लक्ष्य होता है। उसे बल्लेबाजी करते देखने में बहुत आनंद आता है।’’ शंकर ने कहा ,‘‘ वह छक्के भी जड़ता है और पावरप्ले में फील्डर के बीच जगह भी तलाश लेता है जो उसकी सबसे बड़ी ताकत है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक पारी में उसने 101 गेंद में 90 रन बनाये जिसमें सिर्फ एक छक्का था। यानी वह दोनों तरह से बल्लेबाजी कर सकता है जो एक उम्दा क्रिकेटर की निशानी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़