Virat Kohli ने रचा इतिहास, वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, क्या टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड?

सिडनी में 74 रन की पारी के बाद विराट कोहली वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, सचिन तेंदुलकर का 18,426 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने की उनकी संभावना फिलहाल लगभग 1% आंकी गई है, क्योंकि 4,172 रनों का फासला काफी बड़ा है। यह स्थिति विराट के करियर की एक अद्वितीय चुनौती और महानता को दर्शाती है।
सिडनी में वनडे के दौरान विराट कोहली पर लगातार दो बार जीरो पर आउट होने का दबाव था और उनके क्रिकेट भविष्य को लेकर भी अनिश्चितता के सवाल उठ रहे थे। लेकिन जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो तमाम आशंकाओं को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने 81 गेंदों पर 74 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिलाई हैं। इसी पारी के साथ कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि उनके नाम अब 14,255 वनडे रन दर्ज हैं, जबकि शीर्ष पर हैं सचिन तेंदुलकर जिनके नाम 18,426 रन हैं। मौजूद आंकड़ों के अनुसार कोहली को अब सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 4,172 रन और बनाने होंगे। गौरतलब है कि यह फासला अब भी काफी बड़ा माना जा रहा है, लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा है कि क्या कोहली सचिन के रिकॉर्ड को पार कर पाएंगे।
क्रिकेट जानकारों का मानना है कि उनके करियर औसत 55 से 58 रन प्रति पारी के हिसाब से यह आंकड़ा 1,265 से 1,335 रन के बीच रह सकता है। वहीं सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में, जहां एक-दो बड़ी शतकीय पारियां भी शामिल हों, यह आंकड़ा 1,500 तक पहुंच सकता है। ऐसे में कोहली कुल लगभग 16 हज़ार वनडे रन के आसपास पहुंच सकते हैं, जो वनडे इतिहास में रिकॉर्ड होगी।
हालांकि मौजूद सिमुलेशन और विशेषज्ञों के अनुमानों के अनुसार, कोहली के सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने की संभावना फिलहाल सिर्फ लगभग 1 प्रतिशत के आसपास आंकी जा रही हैं। यानी कोहली का शीर्ष तक पहुंचना बेहद कठिन माना जा रहा हैं, लेकिन 15 से 16 हज़ार रन तक पहुंचना अपने आप में एक अद्वितीय उपलब्धि होगी, जो उन्हें इतिहास के सबसे महान वनडे बल्लेबाजों की श्रेणी में मजबूती से स्थापित कर देगी हैं।
अन्य न्यूज़











