इस समय लक्ष्य का पीछा करना बेहतर: विराट कोहली

Virat Kohli said It is better to chase target at this time
[email protected] । May 13 2018 4:13PM

विराट कोहली को लक्ष्य का पीछा करना प्रिय है , सभी इस बात से वाकिफ हैं और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर का यह कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों में भी लक्ष्य का पीछा करना चाहेगा।

नयी दिल्ली। विराट कोहली को लक्ष्य का पीछा करना प्रिय है , सभी इस बात से वाकिफ हैं और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर का यह कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों में भी लक्ष्य का पीछा करना चाहेगा। बेंगलूर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 182 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में ही हासिल कर लिया जिसमें कोहली ने 40 गेंद में 70 रन बनाये। अब भी उनके पास क्वालीफाई करने की थोड़ी सी उम्मीद बनी हुई और कोहली इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। 

कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा , ‘‘ हमने गेंद से अच्छा नहीं किया लेकिन इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि लक्ष्य का पीछा करना आदर्श था। इस चरण में पहले गेंदबाजी करना बेहतर है क्योंकि बल्लेबाज के लिये जिम्मेदारी लेना आसान है। आप जैसा चाहें , मैच का रूख वैसे कर सकते हैं। हमारे खिलाड़ियों के लिये यही अच्छा है।’’ 

एबी डिविलियर्स ने भी 37 गेंद में 72 रन बनाये। कोहली ने कहा , ‘‘ मुझे एबी के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। हमने बीते समय में कई बार ऐसा किया है। यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था लेकिन पारी के बीच ब्रेक में एबी ने मुझे कहा कि चिंता मत करो , हम इसे हासिल कर लेंगे। उनके साथ बल्लेबाजी करना मेर लिये सम्मान की बात है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़