कोहनी की चोट के कारण विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

Williamson

बायें हाथ के बल्लेबाज टॉम लाथम 10 जून से शुरू हो रहे टेस्ट में विलियमसन की जगह कप्तानी करेंगे। लाथम तीसरी बार न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे। अंतिम एकादश में विलियमसन की जगह विल यंग लेंगे।

बर्मिंघम। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बायीं कोहनी में लगी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए ताकि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले आराम मिल सके। बायें हाथ के बल्लेबाज टॉम लाथम 10 जून से शुरू हो रहे टेस्ट में विलियमसन की जगह कप्तानी करेंगे। लाथम तीसरी बार न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे। अंतिम एकादश में विलियमसन की जगह विल यंग लेंगे।

इसे भी पढ़ें: सहवाग ने बताया, कैसे करते थे सचिन की नकल का प्रयास

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कुछ समय से विलियमसन चोट से परेशान थे । उन्होंने कहा ,‘‘ केन के लिये यह आसान फैसला नहीं था लेकिन यही सही फैसला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखकर लिया गया है। हमें यकीन है कि वह 18 जून से होने वाले मैच तक फिट हो जायेगा।’’ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून से साउथम्पटन में खेला जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़