WTC Final में पहुंचने का समीकरण बदला, सबसे करीब साउथ अफ्रीका, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया का हला

India vs Australia
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 9 2024 5:30PM

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइट्स टेबल में टॉप पर आ गया है। लेकिन इससे टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फिलहाल, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सिनेरियो अब बदल चुका है। इसके अलावा श्रीलंका के लिए टॉप-2 में फिनिश करना अब बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है।

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराकर बेहतरीन जीत दर्ज की है। वहीं इस जीत से साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइट्स टेबल में टॉप पर आ गया है। लेकिन इससे टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फिलहाल, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सिनेरियो अब बदल चुका है। इसके अलावा श्रीलंका के लिए टॉप-2 में फिनिश करना अब बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है। 

साउथ अफ्रीका के लिए सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का एक ही तरीका है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ अपने बाकी बचे दो WTC मैचों में से एक में जीत दर्ज कर लें तो वे WTC फाइनल का टिकट हासिल कर लेंगे। अगर साउथ अफ्रीका दोनों मैच जीत जाती है तो संभवत वह नंबर एक पर WTC पॉइंट्स टेबल में फिनिश करेगी। अगर टीम दोनों मैच हार जाती है तो फिर फाइनल के कंटेशन से बाहर हो सकती है। उस स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया के टॉप-2 में फिनिश करने के चांस होंगे। 

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की राह

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड में भारत को हराकर अस्थायी रूप से डब्ल्यूटीसी पॉइट्ंस टेबल में टॉप पर वापस आ गई थी, लेकिन अगले ही दिन साउथ अफ्रीका ने उसकी बादशाहत को खत्म कर दिया और उसे दूसरे नंबर पर धकेल दिया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट अपने दम पर कटाना है तो भारत को बाकी बचे तीन मैचों में हराना होगा। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीत भी दर्ज करनी होगी। अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर खत्म होती है तो इस हालात में ऑस्ट्रेलिया को भारत से ऊपर रहने के लिए श्रीलंका में कम से कम एक टेस्ट मैच जीतना होगा और फिर दक्षिण अफ्रीका के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत से 2-3 से हार जाता है तो उन्हें दक्षिण अफ्रीका के परिणामों पर निर्भर किए बिना आगे बढ़ने के लिए श्रीलंका को दोनों टेस्ट में परास्त करना होगा। 


 भारत की WTC फाइनल की राह

टीम इंडिया के इस डब्ल्यूटीसी साइकिल में तीन मुकाबले बाकी हैं, जो मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने हैं। अगर भारतीय टीम बाकी बचे तीनों मैच जीत जाती है तो अपने दम पर लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है। अगर टीम दो मैच जीतती है और एक ड्रॉ करा लेती है तो भी फाइनल खेल सकती है, लेकिन सीरीज का नतीजा 2-2 से बराबर रहता है तो फिर भारत को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दोनों टेस्ट ड्रॉ रहें। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का जीत प्रतिशत 55.26 प्रतिशत बराबर हो जाएगा और भारत सीरीज जीतने के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ एक भी मैच जीता तो फिर टीम इंडिया बाहर हो जाएगी। अगर श्रीलंका ने 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की तो फिर ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगी।


श्रीलंका के पास WTC फाइनल में पहुंचने का मौका

साउथ अफ्रीका में सीरीज हारने के बाद श्रीलंका के WTC Final में पहुंचने की संभावनाएं काफी कम हो गई हैं, लेकिन अभी भी एक चांस है कि श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच सकती है। इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराना होगा और उनका जीत प्रतिशत 53.85 प्रतिशत हो जाएगा। इसके अलावा अगर साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान से 2-0 से हार मिलती है तो उनके अंक घटकर 52.78 प्रतिशत हो जाएंगे। इस के स में ऑस्ट्रेलिया या भारत में से कोई एक ही श्रीलंका के 53.85 प्रतिशथ के आंकड़े को पार कर सकता है। इसके अलावा एक और समीकरण है कि अगर दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ कम से कम एक ड्रॉ मैच खेलती है तो उनका जीत प्रतिशत 55 प्रतिशत से ऊपर रहेगा। इस स्थिति के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीते और दो मैच ड्रॉ रहें। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों से श्रीलंका से ऊपर रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़