WTC Points Table में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर टॉप पर पहुंचा साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया का बढ़ा सिरदर्द

 south africa
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 9 2024 3:25PM

साउथ अफ्रीका ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 109 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका ने एक दिन में ही ऑस्ट्रेलिया से बादशाहत छीन ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को भारत को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंची थी। साउथ अफ्रीका 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका ने  बादशाहत हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 109 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका ने एक दिन में ही ऑस्ट्रेलिया से बादशाहत छीन ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को भारत को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंची थी। साउथ अफ्रीका 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है। उसने श्रीलंका को दो टेस्ट की घरेलू सीरीज में सूपड़ा साफ किया। साउथ अफ्रीका ने पहला मैच 233 रनों से जीता था। 

 

टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम की जीत से टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ गया है। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 60.71 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम एडिलेड में हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक चुकी है। भारत के 57.29 प्रतिशत अंक है। भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह अब और दुश्वार हो गई है। खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए टॉप-2 में रहना जरूरी है। अगर भारत को सीधे फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बचे तीन मैचों को जीतना होगा। 

भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया से एक भी मैच में हार मिली तो समीकरण काफी बिगड़ सते हैं। साथ ही अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर सहना पड़ सकता है। दरअसल, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की अपनी आखिरी सीरीज खेल रही है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को भारत के बाद श्रीलंकाई सरजमीं पर दो टेस्ट खेलने हैं। साउद अफ्रीका को मौजूदा चक्र में पाकिस्तान के विरुद्ध दो टेस्ट में उतरना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका की बाद में फाइनल में पहुंचने की संभावना रहेगी लेकिन रोहित ब्रिगेड को फिर चांस नहीं मिलने वाला।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़